Bareilly News: बरेली में सपा नेता भूपेंद्र कुर्मी की अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर, बिना नक्शा पास कराए हो रहा था निर्माण
यूपी के बरेली में पांच अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है जिनमें सपा नेता भूपेंद्र कुर्मी की अवैध कॉलोनी भी शामिल है.
UP News: बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) की टीम ने शेरगढ़ के ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता भूपेंद्र कुर्मी की अवैध कॉलोनी (Illegal Colony) सहित पांच कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. लगभग 100 बीघा में बनाई जा रही इन अवैध कॉलोनियों को पहले नोटिस देकर नक्शा पास कराने के लिए कहा गया था, लेकिन इस नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद विकास प्राधिकरण की टीम ने अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया है.
बरेली में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार कार्रवाई
बरेली विकास प्राधिकरण के एग्जिक्यूटिव इंजीनियर राजीव दीक्षित ने बताया कि प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है. आज उसी अभियान के तहत टीम ने बड़े बाईपास के पास बन रही पांच अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया है. अवैध कॉलोनियां प्राधिकरण से बिना नक्शा पास कराए बनाई जा रही थी. इनको नोटिस दिया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला तो प्राधिकरण के नियमों के अनुसार सभी अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया है.
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अवैध मकानों पर बुलडोजर चलने और उसे सील किए जाने का सिलसिला बना हुआ है. इनमें ज्यादातर सुर्खियों में वे मामले हैं जिनमें गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया गया है या फिर उन्हें सील कर दिया गया है. ताजा मामला श्रीकांत त्यागी से जुड़ा है जिसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए नोएडा की सोसाइटी में उसके अवैध निर्माण को तोड़ा गया है.
ये भी पढ़ें -