Coronavirus in UP: बरेली के डीएम नीतीश कुमार DM e-कॉन्क्लेव में क्या बोले?
बरेली के डीएम नीतीश कुमार भी एबीपी गंगा पर DM e-कॉन्क्लेव में जुड़े. उन्होंने बताया कि हमने मरीजों की ट्रेसिंग की, टेस्टिंग की इसके साथ ही जिसे ऑक्सीजन की जरूरत है उसे तुरंत उपलब्ध करवायी.
लखनऊ. बरेली के डीएम नीतीश कुमार भी DM e-कॉन्क्लेव में जुड़े. डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि हम लोगों ने प्रीप्लानिंग में ही काफी तैयारियां भी की थी. हमने अस्पताल में बेड की संख्या बढ़ायी थी. मेडिकल कॉलेज में 800 के करीब ऑक्सीजन बेड बढ़ाए थे. इसके साथ ही हमने प्राइवेट अस्पतालों को भी कोरोना इलाज के लिए नियंत्रण में लिया. हमने मरीजों की ट्रेसिंग की, टेस्टिंग की इसके साथ ही जिसे ऑक्सीजन की जरूरत है उसे तुरंत उपलब्ध करवायी.
"कोविड इलाज के लिए अलग अस्पताल की व्यवस्था की"
इसके साथ ही हमने पोस्ट कोविड इलाज के लिए भी एक अलग अस्पताल की व्यवस्था की है. अगर ठीक होने के बाद भी किसी को दिक्कत हो रही है तो वो इस अस्पताल में इलाज करवा सकता है. इसके साथ ही अगर कोई घर पर ऑक्सीजन सिलेंडर चाहता है कि हमने पांच एजेंसियों से बात की है. वहां सिलेंडर का सिक्योरिटी डिपॉजिट जमाकर सिलेंडर ले सकते हैं.
कंट्रोल रूम में 165 लोग काम कर रहे- डीएम
हमारे कंट्रोल रूम में 165 लोग काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश हैं कि फोन उठाएं. इसके साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है. इस नंबर पर मरीज की जानकारी मिलते ही एक घंटे के भीतर जिला प्रशासन संपर्क करके मदद पहुंचा देता है.
बता दें कि बरेली में 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. अब तक कोरोना से 245 मरीजों की मौत हो चुकी है. अब तक 36 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें: