Bareilly Murder: उत्तर प्रदेश के बरेली में सरेशाम पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर घर में घुसकर एक बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. महिला का शव उनके घर में फर्श पर लहूलुहान हालत में मिला है. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

प्रेम नगर थाना क्षेत्र के कोहरापीर पुलिस चौकी से कुछ कदमों की दूरी पर रहने वाले फरीदा बेगम की निर्मम हत्या कर दी गई. मृतका का घर बीच बाजार में है. नीचे मार्केट बना है और ऊपर फरीदा बेगम घर पर अकेले ही रहती थीं. फरीदा बेगम के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और उनका एक बेटा लकी है जो अलग रहता है. वो सुबह शाम उनके पास आता था. आज शाम 5 बजे भी लकी घर पर आया था, तब फरीदा बेगम सही थी. शाम 7 बजे जब लकी दोबारा घर पहुंचा तो देखा उसकी मां जमीन पर पेट के बल पड़ी हुई है और फर्श पर बहुत सारा खून पड़ा हुआ था.


लकी ने इस पूरी घटना के बारे में अपने रिश्तेदारों और पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फरीदा बेगम के भतीजे का कहना है कि उनका बड़ी बेरहमी से कत्ल किया गया है, वहीं उनकी बहन को रो-रोकर बुरा हाल है. 


किसी नजदीकी पर हत्या का शक
बुजुर्ग महिला मौलाना तौकीर रज़ा की पार्टी आइएमसी के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता डॉक्टर नफीस की रिश्तेदार हैं. डॉ नफीस ने कहा कि महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है. उनका बेटा आज शाम पांच बजे घर आया था, उस वक्त सबकुछ ठीक था. इसके बाद वो बाहर चला गया और फिर सात बजे जब घर में आया तो फरीदा बेगम की हत्या हो चुकी थी. उन्होंने किसी नजदीकी पर ही हत्या का शक जताया क्योंकि वो किसी अंजान के लिए दरवाजा नहीं खोलती थीं. 


इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया की थाना क्षेत्र प्रेमनगर कोहाड़ापीर में एक 70 साल बुजुर्ग महिला फरीदा बेगम का शव मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'रामचरितमानस' मामले पर पहली बार बोले अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया, जानिए क्या कहा?