Bareilly Police Encounter: बरेली (Bareilly) में ऑपरेशन लंगड़ा (Opration Langra) के तहत गो तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत तीन थाना क्षेत्रों में पुलिस (Police) ने रातभर गो तस्करों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ के दौरान सभी के पैर में गोली लगी है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, बरेली का बिथरी चैनपुर, नवाबगंज और हाफिजगंज यह वो इलाका है जहां पिछले कई दिनों से गोकशी की घटनाएं हो रही थी. हिंदू संगठनों में इसे लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा था. पशुधन कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह के गृह जनपद में हो रही गोकशी की घटनाओं से मुख्यमंत्री भी काफी खफा नजर आए थे. खबरों के मानें तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इन घटनाओं को लेकर नाराजगी जताई थी, जिसके बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया के निर्देश पर बरेली पुलिस एक्शन मोड में आई और ऑपरेशन लगड़ा के तहत गौ तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू किया गया.
पुलिस मुठभेड़ में तीन को लगी गोली
गोकशी के खिलाफ बीती रात तीन थानों की पुलिस ने अभियान चलाते हुए दबिश दी. इस दौरान पुलिस की गो तस्करों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन शातिर गौ तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इस बारे में और जानकारी देते हुए एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि हाफिजगंज और नवाबगंज में मुठभेड़ के दौरान 3 गो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, इनके पास से गाय काटने के उपकरण और अवैध तमंचा बरामद हुए हैं. पुलिस की नजर जनपद में एक्टिव और गो तस्करों पर भी है.
इस मामले पर पशुधन कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि एक षड्यंत्र के तहत बरेली में गोकशी की घटनाएं हो रही हैं. बरेली पुलिस लगातार गो तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने कहा कि योगीराज में गो तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. गो तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि बरेली में बढ़ रही गोकशी की घटनाओं पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी नाराजगी जता चुके हैं.