Bareilly News: बरेली में गश्त के दौरान पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक सिपाही को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Bareilly News: बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर गश्त के दौरान संदिग्ध बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई.जिसमें एक सिपाही को गोली लग गई. घायल पुलिसकर्मी का इलाज चल रहा है.
![Bareilly News: बरेली में गश्त के दौरान पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक सिपाही को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती Bareilly encounter between police and rogues during patrol, a soldier was shot ann Bareilly News: बरेली में गश्त के दौरान पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़, एक सिपाही को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/08/35e02dbb8d12a0b9978dc646e782993e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Crime News: बरेली में इज्जतनगर थाना क्षेत्र के लालपुर चौराहे पर गश्त के दौरान संदिग्ध बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. गुरुवार सुबह दो मोटर साइकिलों पर पांच बदमाश जब यहां से गुजरे तो पुलिस को शक हुआ. पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई, जिसमें एक सिपाही को गोली लग गई. घायल पुलिस कर्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है.
गश्त के दौरान पुलिस-बदमाशों में मुठभेड़
खबर के मुताबिक गुरुवार सुबह जब पुलिस की टीम यहां लालपुर चौराहे पर गश्त कर रही थी, तभी उनकी नजर दो बाइक पर सवार संदिग्ध बदमाशों पर पड़ी. पुलिसकर्मियों ने जब उन्हें रोका तो वो भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा किया, जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में सिपाही श्याम सुंदर के पैर में गोली लग गई और बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए. घायल सिपाही का इलाज किया जा रहा है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है.
आरोपियों की दबिश में जुटी पुलिस
घायल सिपाही ने बताया कि हमने जब बदमाशों को बैरियर लगाकर रोकने की कोशिश तो उनमें से एक बाइक उसे पार नहीं कर पाई और बदमाश नहर की तरफ भागने लगे. इसी दौरान उनकी बाइक गिर गई और बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग निकले. वहीं इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि गश्त के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में सिपाही श्याम सुंदर के पैर में छर्रे लगे हैं. बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)