Bareilly News: पुलिस की वर्दी पहनकर रॉब दिखाने वाले कई मामले आपने देखे सुने होंगे. लेकिन यूपी के बरेली में एक बड़ा मामला सामने आया है. जहां पुलिस की वर्दी पहनकर उत्तर प्रदेश के लगभग एक दर्जन महिला पुलिसकर्मियों को अपने जाल में फसाने का मामला सामने आया है. लखीमपुर निवासी युवक पुलिस की वर्दी पहनकर लगभग एक दर्जन महिला सिपाहियों को शादी का झांसा देकर अपनी हवस का शिकार बन चुका है. इतना ही नहीं लगभग 2 करोड़ से अधिक रुपए भी उन लोगों से वसूल चुका है.


कल तक पुलिस की वर्दी पहनकर महिला सिपाहियों को अपने प्रेम जाल में फसाने वाला युवक आज खुद पुलिस की गिरफ्त में है.तस्वीरों में आप देख सकते हैं यही वह शातिर युवक है जिसने अब तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों की रहने वाली महिला पुलिसकर्मियों को शादी का झांसा देकर फसाया और उन सभी से नाजायज संबंध बनाए. इतना ही नहीं उनसे रुपए भी ऐठ लिए. इस अभियुक्त का नाम राजन वर्मा है और यह जिन महिलाओं को टारगेट करता था उनके सरनेम वर्मा होते थे ताकि सामने वाले महिला को इस पर शक ना हो.


क्या बोले एसपी सिटी
एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि लखीमपुर खीरी के ग्राम मिदनिया गढ़ी थाना कोतवाली निवासी राजन वर्मा के खिलाफ शहर कोतवाली में महिला सिपाही ने मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने बताया कि थाना कोतवाली पर 13 जुलाई 2024 को एक मुकदमा पंजीकृत किया गया था. आईपीसी की धारा 376 और धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. इसमें अभियुक्त द्वारा महिला पुलिसकर्मी के साथ शादी का झांसा देकर धोखाधड़ी की गई थी. इस संबंध में अभियुक्त काफी समय से वांक्षित चल रहा था. थाना कोतवाली पुलिस द्वारा इसकी गिरफ्तारी की गई है.


आरोपी के खिलाफ अभी तक पांच मुकदमे
 एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट से यह महिला पुलिसकर्मियों का डाटा निकालता था.उसे पता चल जाता था कि महिला पुलिसकर्मी की पोस्टिंग कहां है.अपने आप को वह पुलिस कर्मी बताता था और अपनी पुलिस की वर्दी पहने हुए की फोटो भेज कर उनको शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाता था. उसने अपने बयान में अब तक 8- 10 घटनाओं को कबूला है. इसके खिलाफ अभी तक पांच मुकदमे सामने आ चुके हैं.


आरोपी महिला पुलिसकर्मी को करता था टारगेट
एसपी ने यह भी कहा कि अगर इस तरीके के और भी मामले होंगे तो उनकी छानबीन करके मुकदमे दर्ज किए जाएंगे. मुख्य रूप से यह महिला पुलिसकर्मियों को ही टारगेट करता था. शादी का झांसा देकर उनके साथ फ्रॉड करने का काम करता था .जो मुकदमा थाना कोतवाली जनपद बरेली में दर्ज है. उसमें भी महिला पुलिसकर्मी के से 30 लाख रुपए की धोखाधड़ी की. उसने मुख्य रूप से अपने जानने वाले लखनऊ के व्यक्ति से बातचीत करके महिला पुलिसकर्मियों के आधार कार्ड और पैन कार्ड लेकर उनसे बैंक से लोन भी कराता था.


महिलाओं के साथ करता था फ्रॉड
 बरेली की महिला पुलिसकर्मी के नाम उसने लोन भी करवाया था. महिला पुलिसकर्मी को तब पता चला जब उसके खाते से हर महीने लोन की किस्त कट रही थी. इसके बयानों में स्पष्ट हुआ है कि इसने पहले भी काफी महिला पुलिसकर्मियों के साथ घटनाओं को किया है. इसके जो भी अकाउंट है जो भी फाइनेंशियल डिटेल से वह भी खंगाली जा रही है. जो भी पुराने मुकदमे और जनपदों में भी पंजीकृत है, उनकी भी जांच की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: UP Politics: 'सत्ता के लालच में कुछ भी...', अजय राय का सीएम योगी को लेकरपर बड़ा बयान