Bareilly Bride Helicopter News: जब किसी बेटी की शादी होती है तो हर मां बाप के अरमान होते हैं कि वो अपनी बेटी की शादी खूब शान ओ शौकत से करें. इतना ही हर पिता चाहता है कि वह अपनी बेटी को दुनिया की हर खुशी दें. इसी वजह से वह अपनी बेटियों की शादी में काफी खर्चा भी करते हैं, यही वजह है की बरेली में एक पिता ने अपनी बेटियों को उड़न खटोले (हेलीकॉप्टर) से विदा किया. वहीं हेलीकाप्टर से बेटियों की विदा होने की जानकारी होते ही उसे देखने के लिए भीड़ लग गई. हेलीकॉप्टर से विदा कराने के लिए परमीशन लेने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हेलीकॉप्टर से विदाई का यह मामला भोजीपुरा के दोहना का है, जहां मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी कलां से बारात पहुंची थी. भोजीपुरा थाना क्षेत्र के दोहना निवासी राजेंद्र सिंह यादव और उनके छोटे भाई रामदास ने अपनी बेटियों की शादी मीरगंज के हल्दी कला गांव निवासी चचेरे तहेरे भाइयों से तय की थी. जिसके बाद कल रात बारात दोहना पहुंची, फिर सुबह इन दोनों बहनों को हेलीकॉप्टर से विदा किया गया. प्रियंका और प्रीति की विधि विधान से शादी हुई उसके बाद इनकी विदाई हुई.
किसान ने मां की इच्छा को किया पूरा
बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई को लेकर दुल्हन के पिता का कहना है कि प्रियंका की दादी की इच्छा थी की उनकी पोती की विदाई हेलीकॉप्टर से हो. वहीं अपनी शादी में हेलीकॉप्टर से हुई विदाई को लेकर प्रियंका और उसका पति भी काफी खुश है. इतना ही नहीं हेलीकॉप्टर से विदाई की जानकारी होते ही आस-पास के गांव के लोग उसे देखने पहुंचे. वहीं इसके लिए गांव में ही हेलीपैड बनवाया गया, इस हेलीकॉप्टर से विदाई की चर्चा इलाके में दूर दूर तक है.