Bareilly Farmer Murder Case: बरेली में किसान की हत्या के मामले अब लोगों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है. हत्या के एक महीने बाद भी आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में नाराजगी है. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर जल्द पुलिस वालों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो फिर 13 दिसंबर से एसएसपी ऑफिस में धरना प्रदर्शन शुरू किया जाएगा. 


8 नवंबर की है घटना 
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित एस के पांडेय ने कहा कि ब्राह्मणों के साथ हो रहे अपराधो में पुलिस की निष्क्रियता की वजह से अब हम आंदोलन करने को विवश हो रहे हैं. भमोरा थाना क्षेत्र के आलमपुर जाफराबाद में किसान संतोष शर्मा को पुलिस वालों ने बड़ी ही बेरहमी से पीट-पीट कर मार डाला था. 8 नवंबर की घटना के बाद दोषी पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा भमोरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. लेकिन एक महीने बाद भी आरोपी पुलिस वालों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कई बार एसएसपी से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है. 


आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग 
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार में कुर्की नहीं होती है बल्कि सीधे बुल्डोजर चलता है. दोषी पुलिस वालों के घरों पर बुल्डोजर चलाया जाए. उन्होंने कहा कि एसएसपी ने 11 दिसंबर तक कार्रवाई का समय दिया है. हमने उनको एक दिन का और समय दे दिया है. अगर 12 दिसंबर तक पुलिसकर्मी गिरफ्तार नहीं होती है तो एसएसपी ऑफिस में ही 13 दिसंबर से धरना शुरू किया जाएगा.


योगी सरकार पर ब्राह्मणों के उत्पीड़न का आरोप
समाजवादी पार्टी विधायक समर्थ मिश्रा ने योगी सरकार पर ब्राह्मणों के उत्पीड़न का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि किसान संतोष शर्मा की हत्या मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि धरने में समाजवादी पार्टी भी साथ रहेगी. उन्होंने अन्य समाज और पार्टी के लोगों से भी संतोष शर्मा के परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग की है और अपील की है कि सभी लोग धरने में शामिल हों.


ये भी पढ़ें: Gyanvapi Case: ज्ञानवापी से जुड़ी 5 याचिकाओं पर HC में जारी रहेगी सुनवाई, हिन्दू और मुस्लिम पक्ष रखेंगे दलील