(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बरेली में महिला पुलिसकर्मी के साथ मनचलों ने की छेड़छाड़, एक आरोपी गिरफ्तार और दूसर फरार
UP News: बरेली जिले में कोहाड़ापीर पुलिस चौकी में एक महिला सिपाही से कुछ लोगों ने छेड़छाड़ कर दी. फिर महिला ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो एक आरोपी पकड़ा गया वहीं दूसरा मौके से फरार हो गया.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में मनचलों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह महिला पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे है.ताजा मामला प्रेम नगर थाना क्षेत्र का है, जहां कोहाड़ापीर पुलिस चौकी के पास का है. जहां एक महिला पुलिसकर्मी के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ की. महिला पुलिसकर्मी ने जब उनको पकड़ने का प्रयास किया तो उन्होंने अभद्रता की और इस दौरान महिला सिपाही घायल हो गई. वहीं महिला पुलिस के तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. वहीं दूसरे की तलाश जारी है.
दरअसल यह पूरा मामला बरेली जिले का है. जहां मनचले की पिटाई की ये वायरल वीडियो कोहाड़ापीर पुलिस चौकी का है. जहां एक महिला सिपाही सादी वर्दी में है और एक मनचले की पिटाई लगा रही है. दरअसल गुरुवार रात महिला पुलिसकर्मी स्कूटी से अपनी ड्यूटी पर जा रही थी. तभी कार सवार दो मनचलों ने उनके साथ छेड़छाड़ की.और जब उस महिला सिपाही ने उन दोनो को पकड़ने की कोशिश की तो महिला सिपाही गिर गई. वहीं उनके दोनो पैरो मे चोट आ गई. इस दौरान उस महिला सिपाही ने मौके से एक आरोपी को धर दबोचा और दूसरा भाग गया.
क्या बोले सिटी सीओ पंकज श्रीवास्तव
वहीं इस मामले में दोनो मनचलों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि महिला सिपाही से छेड़छाड़ और अभद्रता का मामला सामने आया है.कल रात 10 बजे के आसपास प्रेम नगर थाना अंतर्गत कोहाड़ापीर चौकी के पेट्रोल पंप पर एक महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर थी, इसी दौरान कुछ लोग आए और पता पूछने को लेकर कुछ विवाद हुआ, अपशब्द बोले गए और छेड़खानी की बात सामने आई और मारपीट की बात बताई गई है, इस संबंध में थाना प्रेम नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ, इसके बारे में विवेचना की जा रही है और साक्ष्य के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.अभी एक लोग हिरासत में है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.दूसरे की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- 'पक्षपात किया जा रहा है'