UP: बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस नहीं मिला तो जमकर चले लात घूसे और कुर्सियां
UP News: यूपी के बरेली से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी समारोह के दौरान बिरयानी में लेग पीस नहीं होने के चलते विवाद हो गया. वायरल वीडियो बरेली के नवाबगंज का बताया जा रहा है.
![UP: बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस नहीं मिला तो जमकर चले लात घूसे और कुर्सियां Bareilly fight over leg piece in biryani in wedding goes viral on social media ann UP: बरेली में बिरयानी पर बवाल, लेग पीस नहीं मिला तो जमकर चले लात घूसे और कुर्सियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/28/c62d86f33ba8c915ccf1d186b87490481709096282545962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Latest News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग एक-दूसरे के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं और लात-घूसों से हमला कर रहे हैं. हंगामा होते देख वहां पर काफी चीख पुकार भी मच गई. दरअसल ये वीडियो उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के नवाबगंज के सरताज मैरिज हाल का बताया जा रहा है.
जहां पर शादी के दौरान जब खाना खाया जा रहा था, उस दौरान बिरयानी में लेग पीस नहीं निकला. इस पर बारातियों ने आपत्ति जताई, जिस पर लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष से कुछ अपशब्द बोल दिया. ऐसे में वहां पहले कहासुनी हुई, फिर बवाल शुरू हो गया. दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई. बाराती और घाराती आपस में भिड़ गए. यह देख दूल्हा भी लड़ाई में कूद पड़ा और उसने शादी से ही इंकार कर दिया.
दूल्हे के शादी से इंकार करने पर बारात में एकदम से सन्नाटा पसर गया. फिर क्या था लड़की पक्ष के लोग लड़के पक्ष को मनाने लगे, जिसके बाद लड़के पक्ष ने शादी करने पर हामी भरी. फिर जाकर दोनों की शादी हुई और दूल्हा, दुल्हन को विदा कराकर अपने घर ले गया.
आधे घंटे तक चलता रहा हंगामा
वहीं लोगों की मानें तो करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा. इस बीच पुलिस को बुलाने की भी बात हुई, लेकिन बाद में दोनों पक्षों में सुलह हो गई. इस मामले में थाने में शिकायत नहीं की गई. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी पक्ष के द्वारा शिकायत नहीं की गई है. वायरल वीडियो कि उनका जानकारी नहीं है. अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बंक पर लगाम, आयरिस स्कैनिंग मशीन से लगेगी हाजिरी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)