Bareilly Fire: बरेली फोम फैक्ट्री में लगी आग के मामले में पुलिस का एक्शन, मालिक सहित 8 पर केस दर्ज
Bareilly Fire Case: बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र में अशोका पीयू फोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में बुधवार शाम तेज धमाके के बाद आग लग गई थी. इसमें चार लोगों की जलकर मौत हो गई थी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जिले के फरीदपुर (Faridpur) क्षेत्र में स्थित एक फोम फैक्ट्री में बुधवार शाम भीषण आग लग गई थी. इसमें हादसे में जलकर चार लोगों की मौत हो गई थी. अब पुलिस ने फैक्ट्री के मालिक समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राज कुमार अग्रवाल (Rajkumar Agarwal) ने गुरुवार को बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र में अशोका पीयू फोम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे तेज धमाके के बाद आग लग गई थी. इस घटना में अरविंद, राकेश, अनूप और अखिलेश शुक्ला नामक व्यक्तियों की झुलस कर मौत हो गई थी.
राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस घटना के बाद फैक्ट्री के मालिक अशोक गोयल, नीरज गोयल और फैक्ट्री के प्रबंधक अजय सक्सेना को नामजद करते हुए पांच अज्ञात के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. इस बीच, घटना से आक्रोशित मृतकों के परिजन ने फैक्ट्री मालिकों के खिलाफ प्रदर्शन किया और लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रास्ता जाम कर दिया. इसकी वजह से कुछ घंटों के लिए सड़क पर यातायात प्रभावित रहा. वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन के बाद जाम खुल गया.
फैक्ट्री में काम कर रहे थे करीब 150 कर्मचारी
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी काम कर रहे थे. कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब साढ़े 10 बजे आग पर काबू पाया गया. अग्रवाल ने बताया कि फरीदपुर के हरहरपुर निवासी प्रमोद मिश्रा ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि उनका भाई अरविंद मिश्रा (20) फैक्ट्री में मशीन चलाता था. मशीन काफी पुरानी हो चुकी थी.
गांव में भी सहम गए थे लोग
अरविंद और कई कर्मचारियों ने मशीन के सिलिंडर बदलने को कहा था लेकिन फैक्ट्री मालिक नीरज गोयल, अशोक गोयल, मैनेजर अजय सक्सेना पुरानी मशीन पर काम कराते रहे और इसी कारण हुई दुर्घटना से आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में कई अन्य लोग झुलस गए हैं. धमाका इतना तेज था कि करीब 500 मीटर दूर स्थित गांव में भी लोग सहम गए. आग की लपटें काफी दूर से स्पष्ट दिखाईं दे रहीं थी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: योगी के मंत्री का सपा को लेकर बड़ा दावा, कहा- 'मुंह छुपा कर कमरों से नहीं निकले..'