Bareilly: अवैध ढंग से चल रहे पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, सीएम ने लिया संज्ञान
Bareilly Blast News: बरेली के कल्याणपुर गांव में उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक घर में भीषण ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच गया.
Bareilly News Today: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक घर में अवैध ढ़ग से घर में बनाए जा रहे पटाखे में ब्लास्ट हो गया. इसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए. यह धमाका इतना भीषण था कि आसपास के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे गए और राहत बचाव का कार्य शुरू कर दिया.
यह घटना बरेली के सिरौली थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव की. यहां रहमान शाह नाम के व्यक्ति के घर में अवैध ढंग से बनाए जा रहे पटाखे में ब्लास्ट हो गया. इस धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि लोग आवाज सुनकर सिहर उठे. ब्लास्ट के बाद मौके आसमान धुंए और गुबार से भर गया, जबकि आसपास मौजूद कई घर क्षतिग्रस्त हो गए.
अवैध ढंग से बनाए जा रहे थे पटाखे
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडीजी जोन रमित शर्मा, एसएसपी अनुराग आर्य, डीएम रविंद्र कुमार समेत एसडीआरएफ की टीम पहुंची और मलबे में दबे लोगों को रेस्क्यू शुरू कर दिया.
शुरूआती जांच में सामने आया है कि कल्याणपुर गांव में रहमान शाह के घर घनी बस्ती में अवैध तरीके से पटाखे बनाए जा रहे थे. पटाखे बनाने का लाइसेंस रहमान शाह के भाई नासिर शाह के नाम है, ये उसकी ससुराल है. धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि काफी दूर-दूर तक इसकी आवाज सुनाई पड़ी.
गांव के ग्राम प्रधान राफिर खान का कहना है कि ये नासिर खान की ससुराल है और यहां पर लगभग 3 बजकर 40 मिनट पर एक तेज धमाके की आवाज सुनी गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे लापता हैं. इस वक्त सर्च ऑपरेशन चल रहा है.
एक अज्ञात समेत 3 की मौत
इस दर्दनाक हादसे में रहमान शाह के परिवार की तबस्सुम, रुखसाना और एक अज्ञात की मौत हो गई है. दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. इसके अलावा रहमान शाह, छोटी बेग पत्नी रहमान शाह, फातिमा पत्नी नाजिम, सितारा पत्नी नासिर घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि इस हादसे में उनका ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हो गया और ब्लास्ट की चपमेट में आने से दो भैंसों की भी मौत हो गई. इसके अलावा एक कमरा भी टूट गया है.
मौके पर सर्च ऑपरेशन जारी
एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पुलिस पहुंच गई और रेस्क्यू काम शुरू किया. मौके पर एसडीआरएफ और फील्ड यूनिट मौजूद है. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 3 महिलाओं की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल है.
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि मौके पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. जिस घर में ब्लास्ट हुआ है वो नासिर खान की ससुराल है. उन्होंने बताया कि उसके पास सिरौली कस्बे का लाइसेंस था लेकिन वो वहां से अपनी ससुराल में आ गया था. इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी.
शिकायत के लिए हेल्पलाइन जारी
सूचना विभाग की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि अपर जिलाधिकारी नगर ने अवगत कराया है कि जनपद बरेली में 46 पटाखे बेचने के लाइसेंसी हैं और 4 पटाखे बनाने के लाइसेंस हैं. जिनमें थाना सिरौली के तहत कल्याणपुर हैवतपुर गांव में हुई दुर्घटना से संबंधित परिवार या व्यक्ति का नाम नहीं है.
प्रेस नोट में आगे बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति अवैध रूप से पटाखे संबंधी क्रियाकलाप कर रहे थे. इस घटना में मृतक के परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए और भविष्य में ऐसी दुर्घटना रोकने के लिए जिलाधिकारी बरेली ने एक हेल्पलाइन नंबर 0581-2422202 जारी किया है.
नोट में कहा गया है कि इन नंबरों पर आम लोग पटाखे से संबंधित अवैध कार्य की सूचना दे सकते हैं, जिससे कि समय पर उचित कार्रवाई करके ऐसी दुर्घटना को रोका जा सकें. साथ ही साथ कल से प्रशासन के जरिये इस संबंध में एक अभियान भी चलाया जायेगा.
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बरेली में पटाखा फैक्ट्री में हुए हादसे का संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: वाराणसी: साईं मूर्ति हटाने का मामला, पुलिस ने अजय शर्मा को हिरासत में लिया, जानें क्या लगा आरोप