UP News: यूनिफॉर्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) पर विवाद जारी है. बरेली (Bareilly) की आला हजरत दरगाह (Dargah-e-Aala Hazrat) दुनियाभर में प्रसिद्ध है. आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान (Nida Khan) ने यूनिफॉर्म सिविल कोड का समर्थन किया है. समाजसेवी निदा खान तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ चुकी हैं. उन्होंने यूनिफॉर्म सिविल कोड के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पत्र लिखकर शुक्रिया अदा किया है. निदा खान का दावा है कि देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड कानून आने से मुस्लिम महिलाओं का भविष्य सुरक्षित रहेगा.
UCC के समर्थन में आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान
निदा खान ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि मुस्लिम महिलाओं के साथ बहुत अत्याचार होता है. तीन तलाक की तलवार मुस्लिम महिलाओं पर लटकी रहती है. पति होते हुए भी मुस्लिम महिलाओं को विधवाओं जैसी जिंदगी गुजारनी पड़ती है. निदा खान ने बहु विवाह और हलाला का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा एक देश में एक कानून होना चाहिए. यूनिफॉर्म सिविल कोड से मुस्लिम महिलाओं का भविष्य सुरक्षित होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं की शादी से लेकर तलाक और जायदाद के बंटवारे पर सभी धर्मो का एक कानून होना चाहिए.
पीएम मोदी को पत्र में मुस्लिम महिलाओं के भविष्य की कही बात
निदा खान ने मुस्लिम महिलाओं के समर्थन का एक पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है. गौरतलब है कि निदा खान ने आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी के नाम से एनजीओ बनाकर तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ी. लड़ाई में निदा खान को जीत भी मिली. केंद्र की मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया. बता दें कि निदा खान को शीरान रजा ने तीन तलाक दे दिया था. पीएम मोदी ने भोपाल में 27 जून को 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि एक देश में दो कानून नहीं हो सकते हैं.