Bareilly News: आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा (Tauqir Raza) भले ही बैक फुट पर आ गए हों लेकिन पुलिस प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है .यही वजह है की आज बरेली पुलिस (Bareilly News) ने पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया है. चप्पे चप्पे पर पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया है. खुराफातिओं पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है. एसएसपी रोहित सिंह ने बताया कि बरेली जिले में आज 1356 मस्जिदों में शांति पूर्वक नमाज अदा की गई.


छावनी में तब्दील हुआ बरेली


बरेली में जुमे की नमाज में किसी तरह का विवाद ना हो उसके लिए एडीजी जोन राजकुमार, आईजी रेंज रमित शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसपी सिटी रविंद्र कुमार, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल समेत तमाम आला अधिकारी सड़कों पर दिखाई दिए. योगी सरकार के इन बड़े अधिकारियों ने खुद सड़क पर निकलकर जनता को ये भरोसा दिलाया की शहर में शांति है और अगर किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


Prophet Muhammad Row: जुमे की नमाज के बाद यूपी के कुछ हिस्सों में प्रदर्शन, प्रयागराज में पथराव, CM योगी ने दिए सख्त आदेश


ड्रोन से रखी गई शहर पर नजर


एडीजी जोन राजकुमार ने बताया की बरेली जोन के सभी 9 जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सभी जिलों में पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया है. बरेली संवेदनशील जिलों में है यहां पर 7 कंपनी पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया है. इसके अलावा ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है.


17 जून को करेंगे धरना प्रदर्शन- तौकीर रजा


गौरतलब है की बरेली में 10 जून को मौलाना तौकीर रज़ा ने धरना प्रदर्शन का ऐलान किया था. लेकिन योगी सरकार की सख्ती की वजह से मौलाना तौकीर को आज का धरना प्रदर्शन कैंसिल करना पड़ा. हालाकि तौकीर रजा ने कहा है की वो 17 जून को महिलाओ, बच्चों के साथ धरना प्रदर्शन करेंगे. जिसमें दो ढाई लाख लोग मौजूद रहेंगे.


UP News: योगी सरकार ने की शहरों में हाउस टैक्स बढ़ाने की तैयारी, हर दो साल में बढ़ाया जाएगा टैक्स, यहां पढ़ें पूरी डिटेल