बरेली गैंगवार का मुख्य आरोपी राजीव राणा ने किया सरेंडर, गोलीकांड के बाद से था फरार
Bareiily News: बरेली में 22 जून को दो भूमाफिया पक्षों में बीच सड़क पर सरेआम गोलियां चल रही थीं. इस मामले में लगातार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है. अब गैंगवार के मुख्य आरोपी ने सरेंडर किया है.
Bareilly Gang War: बरेली में 22 जून को सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र में गैंगवार का मामला सामने आया था, जहां एक प्लाट पर कब्जा करने के लिए दो पक्षों में जोरदार गोलीबारी हुई थी. दोनों के पक्ष के लोग एक दूसरे पर बीच सड़क गालिया बरसा रहे थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा था. अब इस केस के मुख्य आरोपी मुख्य आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने परिवार के साथ सरेंडर किया है.
22 जून के बाद पुलिस ढूंढती रही मगर राजीव राणा पेपर लेकर अधिकारियों के पास पहुंचा. राजीव राणा ने बताया कि एकतरफा कार्रवाई प्रशासन हमारे खिलाफ कर रहा है. राजीव राणा ने कहा कि बीजेपी का अंध भक्त हूं और अंध भक्तों के साथ ऐसा ही होना चाहिए. राजीव राणा की पत्नी ने मीडिया के सामने रो रो कर कहा हमे इंसाफ चाहिए.
आरोपी की पत्नी ने लगाई इंसाफ की गुहार
राजीव राणा की पत्नी ने कहा कि हमारी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है. सीसीटीवी में पूरी घटना देख कर ही कार्रवाई हो. बवाल में आरोपित बिल्डर राजीव राणा का होटल सील करने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई शुरू हुई है. राजीव राणा का कई होटल जेसीबी से ढाया जा रहा है. इस मामले में अब तक 2 दर्जन आरोपियों की हो गिरफ्तारी चुकी है.
दो भूमाफियाओं के बीच हुआ था गोलीकांड
बता दें कि बरेली में 22 जून सुबह-सुबह पीलीभीत बाईपास पर प्लाट पर कब्जा करने के लिए दो भमिफायाओं के बीच गोली कांड हुआ. जिसका मुख्य बिल्डर राजीव राणा है. आज उसने सरेंडर कर दिया है. राजीव राणा बीजेपी के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा का राइट हैंड है, जो आज गिरफ्तार हो गया है.
फरार चल रहा था मुख्य आरोपी
बरेली गैंगवार में दो पक्ष थे, पहला पक्ष राजीव राणा का, तो वहीं दूसरा प७ आदित्य उपाध्याय का है. दोनों पक्षों से 50-60 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज की गई थी. दूसरे पक्ष के आरोपी को पुलिस ने बहुत जल्द गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन हमले का मुख्य आरोपी राजीव राणा फरार चल रहा था.
ये भी पढ़ें: पेपर लीक विवाद के बीच ओम प्रकाश राजभर भी घिरे! कहा- नौकरी का जुगाड़ बना ही देंगे, Video Viral