UP Crime News: यूपी के बरेली में भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्होंने हाईवे पर जमकर फायरिंग की. इतना ही नहीं भूमाफियाओं ने दो बुलडोजरों को भी आग के हवाले कर दिया. बड़ी बात ये है कि जब ये पूरी घटना हुई उस वक्त पुलिस भी वहां पर मौजूद थी. पुलिस के सामने ही यह पूरा तांडव होता रहा और पुलिस सब कुछ तमाशबीन बनी देखती रही. वह इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनको देखकर लगता है कि भूमाफियाओं में कानून का कोई खौफ नहीं है. 


बीच सड़क पर आमने-सामने से हो रही फायरिंग और पथराव की ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित पीलीभीत रोड की बजरंग ढाबे के पास की है, जहां पर जमीन पर कब्जे को लेकर आज सुबह जमकर गैंगवार हुई. दोनों ओर से हो रही ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद हाईवे पर वाहनों की रफ्तार थम गई. करीब एक घंटे तक जमकर तांडव होता रहा.


बरेली में जमीन को लेकर विवाद 


दरअसल पीलीभीत रोड पर बजरंग ढाबे के पास एक प्लॉट को लेकर बिल्डर राजीव राणा और दूसरे पक्ष में लंबे समय से विवाद चल रहा है. दोनों ओर से पुलिस के अधिकारियों से शिकायत भी की गई, लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसका परिणाम आज सबके सामने है. फिलहाल पुलिस ने दोनों ओर से मुकदमे दर्ज किए है और दहशतगर्दों की तलाश शुरू कर दी है. 


दो पक्षों में हुई फायरिंग 


सीओ थर्ड अनीता चौहान का कहना है कि आज सुबह एक प्लाट को लेकर राजीव राणा और दूसरा पक्ष आदित्य उपाध्याय आमने-सामने आ गए. राजीव राणा जेसीबी लेकर प्लाट पर कब्जे को लेकर पहुंचे थे इस दौरान दोनों पक्षों में फायरिंग हो गई, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में खेत में पानी लगाने को लेकर हुआ विवाद, तीन युवकों को मारी गोली, 2 की मौत