Bareilly Murder Case: यूपी के बरेली में पुलिस की लापरवाही से एक युवती की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई. परिवार वाले रात भर थाने में पुलिस वालों से गुहार लगाते रहे. उन्होंने अपहरणकर्ताओं के नाम और पता भी बताया लेकिन पुलिस ने उनकी एक न सुनी. पुलिस वालों का पत्थर दिल नहीं पसीजा. इसका नतीजा यह हुआ कि आज सुबह अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया, जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया.उनकी पुलिस से तीखी नोकझोंक भी हुई. 


इस वीडियो को देखकर पत्थर दिल भी पसीज जाएगा, लेकिन नवाबगंज थाने की पुलिस का दिल नहीं पसीजा और युवती को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाने की जगह वो रात भर कुंभकर्णी नींद में सोते रहे. नवाबगंज पुलिस की बेशर्मी और लापरवाही से युवती की जान चली गई. अपहरणकर्ताओं ने उसकी हत्या कर दी.


बदमाशों ने युवती का कार में जबरदस्ती खींचा 


हाफिजगंज थाना क्षेत्र फैजुल्लापुर मोड़ पर आज सुबह एक युवती का शव पानी में तैरता हुआ मिला. युवती का गला के साथ साथ उसकी उंगलियां भी काट दी गई. जानकारी के मुताबिक नवाबगंज थाना क्षेत्र की युवती रविवार रात अपनी फुफेरी बहन के साथ स्कूटी से घर जा रही थी. स्कूटी सवार फुफेरी बहन को हाफिजगंज बाईपास पर कार सवारों ने रोक लिया. युवती को कार में खींच लिया. फुफेरी बहन ने परिजनों को सूचना दी. परिजनों के मुताबिक रात में ही उन्होंने हाफिजगंज थाने में नवाबगंज क्षेत्र के मोनू गुप्ता और अन्य के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने की तहरीर दी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली मगर ढूंढने का प्रयास नहीं किया. 


परिजनों ने आरोप लगाया कि वे लोग रातभर पुलिस से युवती को तलाश करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई. आज सुबह हाफिजगंज इलाके में ही फैजुल्लापुर मोड़ के नजदीक खंती के पानी में युवती की लाश पड़ी मिली. उसकी गर्दन पीछे से कटी थी. हाथ की अंगुलियां भी कटी हुई थीं. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में आक्रोश भड़क गया. परिजन तमाम ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे. हत्या की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी पहुंच गई. 


पुलिस ने शुरू की जांच 


गुस्साए परिजनों ने युवती का शव नहीं उठने दिया. जानकारी मिलने पर फोर्स के साथ पुलिस अफसर भी पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. घटनास्थल पर गहनता से छानबीन की गई. पुलिस अफसरों ने युवती के परिजनों को समझाकर शांत कराया. उन्हें कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद उन्होंने शव को उठने दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजने के साथ जांच शुरू कर दी है. मृतका के परिजनों ने जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. 


क्या बोले एसपी मुकेश चंद्र मिश्रा?


इस मामले में मौके पर पहुंचे एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि हाफिजगंज में सुबह 8 बजे के लगभग फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि फैजुल्लापुर लिंक मार्ग पर पानी में सड़क मार्ग पर एक 23 वर्षीय युवती का शव पड़ा हुआ है. तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची शव को प्रथम दृष्टया देखने पर उसके सिर पर नीचे की तरफ चोट के निशान हाथ पर कटे के निशान दिखाई दे रहा था. शव की पहचान करने पर थाना नवाबगंज के सरदार नगर ग्राम में निवासी के रूप में पहचान हुई है.


इसमें और गहनता से जानकारी करने पर पता चला कि विगत रात्रि थाना हाफिजगंज में ही एक मुकदमा युवती के भाई के द्वारा मोनू गुप्ता तथा मोनू गुप्ता की पत्नी को नामजद करते हुए लिखाया गया है, जिसमें उन्होंने युवती को बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है. इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विवेचना प्रचलित की गई है. शव को पंचायतनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. अभियुक्तों को गिरफ्तार का घटना का संपूर्ण खुलासा किया जाएगा और आवश्यक विधि कार्रवाई संपादित की जाएगी.


ये भी पढ़ें: Noida: साइबर ठगों ने बैंक के RTGS चैनल को किया हैक, 16.5 करोड़ रुपए अलग-अलग खातों में किए ट्रांसफर