DRM Daughter Shoe: बरेली जीआरपी पुलिस ने करीब एक महीने बाद डीआरएम की बेटी के ट्रेन से चोरी हुए कीमती जूते ढूंढ निकाले हैं. डीआरएम की बेटी के कीमती जूते की जांच के लिए राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) महीने भर से लगी हुई थी. आखिरकार महीने भर बाद पुलिस ने एक महिला की पहचान की और उससे चोरी हुए जूते बरामद किए.


 लखनऊ मेल के एसी कोच से हुई जूते की चोरी


जीआरपी (बरेली) के अनुसार डिवीजनल रेलवे मैनेजर (ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन) विनीत सिंह ने 5 जनवरी को ओडिशा के संभलपुर में अपनी बेटी की ओर से चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत में डीआरएम ने कहा था कि चार जनवरी को लखनऊ मेल के एसी कोच से उसकी बेटी के 10,000 रुपये के जूते चोरी हो गए हैं. इस शिकायत में उन्होंने बताया था कि बेटी उनकी बरेली स्टेशन पर उतरी है, इसलिए इस मामले की जांच जीआरपी (बरेली) के पास भी गई.


सीसीटीवी फुटेज से भी नहीं चला महिला का पता
 
फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जीआरपी ने महिला को तलाशने की कोशिश की लेकिन फिर महिला का पता नहीं चला. जीआरपी को पता चला कि एक महिला डीआरएम की बेटी के कोच में ही बैठी हुई थी. इसी के आधार पर फिर पुलिस महिला की तलाश में जुट गई. आखिरकार फिर पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया औरपूछताछ में महिला ने गलती से जूते पहनने की बात स्वीकार की है. वहीं पुलिस ने डीआरएम की बेटी के चोरी हुए जूतों को भी बरामद कर लिया है.


आईआरसीटीसी की मदद से मिली जानकारी


इस मामले को लेकर डिप्टी एसपी (बरेली जीआरपी) देवी दयाल ने कहा कि हमने बरेली स्टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट के 4 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. हालांकि महिला का कोई पता नहीं चला, फिर हमने आईआरसीटीसी अधिकारियों से एसी फर्स्ट क्लास के यात्रियों की जानकारी देने के लिए मदद मांगी. 


Watch: मेरठ में नशे में धुत ट्रक ड्राइवर कार को कई KM घसीटता ले गया, देखें रोंगटे खड़े करने वाला Video