UP News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) की भैंस ढूंढने के बाद यूपी की जीआरपी (GRP) अब ट्रेन में चोरी हुए जूते ढूंढेंगी. दरअसल, गाजियाबाद (Ghaziabad) से लखनऊ (Lucknow) तक सफर के दौरान ट्रेन से एक यात्री के जूते चोरी हो गए. यात्री ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन (Charbagh Station) पर तहरीर दी. तहरीर में चलती ट्रेन से जूता चोरी होने की बात कही है. 


जिसके बाद सीनियर अफसरों ने बरेली जंक्शन (Bareilly Juction) के जीआरपी थाने पर जूते चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है. बरेली जंक्शन पर जूता चोरी का मुकदमा दर्ज होना चर्चा का विषय बना हुआ है.


क्या है मामला
दरअसल, लखनऊ के गोमती नगर निवासी हरपाल सिंह बीती पांच मई को लखनऊ-दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के एसी तृतीय बी- 4 की 49 नंबर बर्थ पर गाजियाबाद से लखनऊ का सफर कर रहे थे. लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने देखा कि उनके जूते गायब हैं. जबकि सीट नंबर 50 पर बैठे पड़ोसी यात्री प्रशांत के पुराने जूते वहीं ट्रेन में रखे हुए हैं. यात्री हरपाल ने लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जूता चोरी की शिकायत की तो पता चला कि दूसरी बर्थ का यात्री प्रशांत बरेली उतरा है. जिसके बाद उनकी शिकायत को बरेली जंक्शन पर स्थित जीआरपी थाने को दी गई.


UP Politics: खतरे में पड़ी बीजेपी विधायक राम फेरन की सदस्यता, झूठा हलफनामा देने के आरोप में हाईकोर्ट ने किया तलब


क्या बोले थाना इंचार्ज
बरेली जंक्शन के जीआरपी ने मामले में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है. शिकायतकर्ता हरपाल ने लिखित तहरीर में बताया है कि सफर के दौरान ट्रेन में पड़ोसी यात्री ने अपने पुराने जूते ट्रेन में छोड़ दिए. जबकि उनके नए जूते चोरी कर ले गया है. अब GRP थाना इंचार्ज ध्रुव कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता हरपाल की तहरीर पर जूता चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: क्या लखनऊ का नाम बदलने की हो रही है तैयारी? सीएम योगी के इस ट्वीट से मिले संकेत