'18 सालों में 25 बार घर से भाग चुकी है पत्नी', परेशान पति ने एसएसपी से लगाई जिंदगी बचाने की गुहार
Bareilly News: अफसर अली ने कहा कि उसकी पत्नी की सोच को समझ पाना मुश्किल है. उसके बार-बार घर से भागने वजह से वो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. वो बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाता है.
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने एसएसपी से अपनी पत्नी की शिकायत की है. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया है. उसकी शादी को 18 साल हुए हैं और इन सालों में वो 25 बार घर से भाग चुकी है. पति ने कहा कि वो कभी भी कहीं चली जाती है और मैं उसे ढूंढता रहता हूं. कई बार पुलिस भी उसे ढूंढकर वापस लाई है. यहीं नहीं उसने पति पर दहेज उत्पीड़न का भी मामला दर्ज कराया है.
मामला बरेली के थाना किला का है जहां मोहल्ला हुसैन बाग में रहने वाले अफसर अली ने कहा कि वो टैक्सी चलाता है. साल 2006 में उसकी गुलाब नगर में रहने वाली एक रूबी खान से शादी हुई थी. उसके तीन बच्चे हैं जो पाँच साल, 11 और 17 साल के हैं. तीनों बच्चे उसी के साथ रहते हैं. अफसर ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही रूबी ने घर छोड़कर जाना शुरू कर दिया था. छोटी-छोटी बात पर वो घर से चली जाती है.
बार-बार घर छोड़कर भाग जाती है पत्नी
पति ने आरोप लगाया कि 2019 में भी उसकी पत्नी घर से चली गई थी तब पुलिस की मदद से उसे राजस्थान से बरामद किया गया. इसके बाद वो बेटी को लेकर नोएडा चली गई. साल 2023 में बेटी ने उसे फ़ोन कर बताया कि मां ने उसे घर से निकाल दिया है. जिसके बाद वो बेटी को नोएडा से घर लाया. यही नहीं पत्नी ने उसके खिलाफ दहेज उत्पीड़न का भी मुकदमा दर्ज कराया है. जबकि उसका घर, कार सबकुछ पत्नी के ही नाम पर है.
पत्नी ने बर्बाद कर दी उसकी जिन्दगी
अफ़सर अली ने कहा कि उसकी पत्नी की सोच को समझ पाना मुश्किल है. उसके बार-बार घर से भागने वजह से वो पूरी तरह बर्बाद हो चुका है. उसे यहां-वहां ढूंढने के चक्कर में वो बच्चों पर भी ध्यान नहीं दे पाता है. उसने कहा कि उसकी सास भी पति से अलग रहती है, पत्नी की बहन ने ख़ुद को आग लगाकर आत्मदाह की कोशिश की. एक भाई छह शादियां कर चुका है और दूसरे भाई की दिमागी हालत इतनी ख़राब है कि वो सड़कों पर घूमता रहता है.
अब पत्नी और उसके पूरे परिवार को समझ पाना मेरे बस की बात नहीं है. इसलिए उसके विरुद्ध दहेज प्रथा की लिखवाई हुई झूठी रिपोर्ट को लेकर भी मामले की निष्पक्षता से जांच कराई जाए और उसके जीवन को बचाया जाए. पीड़ित ने कहा कि अब सारी बातें बर्दाश्त कर पाना भी मुश्किल हो रहा है.
(बरेली से भीम मनोहर की रिपोर्ट)
UP Schools Closed: यूपी के इन जिलों में बारिश और कड़ाके की सर्दी के चलते स्कूल बंद, डीएम ने दिए आदेश