Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक मुस्लिम लड़की की भगवान श्रीकृष्ण में आस्था उसके परिवार और पति को इतनी नागवार गुजरी कि पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया. तो वहीं उसके माता-पिता ने भी उसे नहीं समझा. इसके बाद इस लड़की ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिन्दू धर्म अपना लिया और हिन्दू लड़के पवन से शादी कर ली. अब शहनाज शादी के बाद हिन्दू धर्म अपनाकर आरोही बन गई है. 


फरीदपुर थाना क्षेत्र के ढहरी निवासी शहनाज जो अब हिंदू धर्म अपनाकर आरोही बन गई है. आरोही ने बताया की उसकी शुरू से ही हिंदू धर्म में आस्था थी जिस वजह से और वो भगवान श्री कृष्ण की पूजा करती थी, लेकिन ये बात उसके परिवार वालों को पसंद नहीं थी. वो हमेशा उसकी पूजा-पाठ का विरोध करते थे. परिवार वालों ने सोचा कि अगर शादी कर देंगे तो शायद ये पूजा पाठ नहीं करेगी. जिसके बाद घर वालो ने उसकी शादी गांव के ही एक मुस्लिम युवक से कर दी, लेकिन शहनाज अपनी ससुराल में भी भगवान श्री कृष्ण की पूजा करने लगी, जिसकी वजह से घर में झगड़ा होने लगा. 


पति ने मारपीट कर दिया तीन तलाक


शहनाज ने बताया कि पूजा पाठ की वजह से उसका पति उसके साथ बहुत मारपीट करता था, लेकिन फिर भी उसकी भक्ति कम नहीं हुई. जिसके बाद पति ने उसे तीन बार तलाक...तलाक...तलाक... कहकर घर से निकाल दिया. इसके बाद शहनाज फिर से अपने मायके में आकर रहने लग गई. इस बीच उसकी बचपन के दोस्त पवन से मित्रता और बढ़ गई. शहनाज उसके साथ अपनी सारी बातें शेयर करती थी, जिसके बाद दोनों ने साथ जिंदगी बिताने का फैसला कर लिया. 


हिन्दू धर्म अपनाकर की शादी


शहनाज ने हिन्दू धर्म अपनाकर पवन से शादी कर ली और आरोही बन गई. दोनों ने मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली. यहां पहले पंडित केके शंखधार ने शहनाज का गंगाजल से शुद्धिकरण करवाया. उसे गायत्री मंत्र का जाप करवाया और फिर शहनाज धर्म परिवर्तन कर सनातन धर्म अपनाकर आरोही बन गई. आरोही का कहना की वो श्री कृष्ण की पूजा करती है और उसने अपनी मर्जी से हिंदू धर्म अपनाया है. उसने पवन के साथ 7 फेरे लिए है, पवन ने आरोही को मंगलसूत्र पहनाया, मांग में सिंदूर भरा और 7 जन्म तक साथ देने का वादा किया. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'बीजेपी को मुस्लिम बर्दाश्त नहीं..', AMU को पाकिस्तान की जन्मस्थली बताने पर भड़के डॉ एसटी हसन