पाकिस्तान से निकाह कर लाया..16 साल बाद तीन तलाक देकर निकाला, महिला ने लगाई न्याय की गुहार
पाकिस्तानी मूल की महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने पति पर मारपीट के बाद तीन तलाक देकर घर से निकालने का आरोप लगाया है.
Bareilly News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का मामला लंबे समय तक मीडिया की सुर्खियों में रहा. लेकिन इससे उलट बरेली से अब पाकिस्तान की ईरम की दर्दभरी कहानी सामने आई है. ईरम की शादी 16 साल पहले भारतीय मूल के मोहम्मद अथर से पाकिस्तान में ही हुई थी. शादी के बाद वो भारत आ गई. लेकिन, अब उसके पति ने तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया है.
मोहम्मद अथर बरेली जनपद की शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर का रहने वाला है. ईरम का कहना है कि शादी के वक्त उसका पति पाकिस्तान में ही रहने लगा और करीब 5 महीने रहने के बाद वो उसे भारत साथ लेकर आ गया था. लेकिन, भारत आने के बाद उसकी जिंदगी नरक होने लगी. उसके कहना है कि अथर को नशे की लत है, वो रोज शराब पीकर घर आता था और उसके साथ मारपीट करता था.
पति और ससुरालवालों पर लगाए गंभीर आरोप
शादी के बाद ईरम दो बच्चे हुए. बड़ा बेटा 15 साल का है जबकि एक बेटी 7 साल की है. ईरम का आरोप है कि पति के साथ उसके ससुरालवाले भी उसे प्रताड़ित करते हैं. आए दिन दोनों की बीच झगड़ा होता रहता है और अब उसके पति ने उसे तीन तलाक देकर घर से मारपीट कर निकाल दिया है. 11 जून बुधवार को पति ने उसे 3 तलाक देकर निकाल दिया. ईरम ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि वो अपने दोनों बच्चों के साथ पाकिस्तान जाना चाहती है. उसकी जान को खतरा है.
पीड़िता ईरम पाकिस्तान के लाहौर की रहने वाली है और पिछले लंबे समय से वीजा पर भारत में रह रही है. उसके पास भारत की नागरिकता भी नहीं है. इस मामले में कोतवाल डी के शर्मा महिला की शिकायत दर्ज कर ली गई है. आरोपी पति को थाने बुलाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आगे नियम के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.
योगी सरकार के इनकार के बीच IAS अभिषेक सिंह कहा- वक्त बदल रहा है