Bareilly News: अब बरेली में भी इन्फ्लूएंजा (Influenza) के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं. H3N2 की चपेट एक 4 साल की मासूम और 21 साल का युवक आ गया है. दोनों 300 बेड हॉस्पिटल में जांच कराने पहुंचे थे, जहां पर उनके सैंपल लिए गए. इनमें कर्मचारी नगर (Karmchari Nagar) निवासी 21 साल का युवक और 4 साल की राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) निवासी बच्ची में इनफ्लुएंजा की पुष्टि हुई है. 


दोनों को किया गया होम आइसोलेट
हालांकि, फिलहाल दोनों की हालत ठीक बतायी जा रही है. दो मरीजों के सामने आने के बाद बच्ची और युवक दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. चिकित्सक दोनों की निगरानी कर रहे हैं. वहीं इन्फ्लूएंजा के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग जिले में सतर्क हो गया है.


तनाव लेने की जरूरत नहीं -सीएमओ
इसको लेकर सीएमओ डॉ बलबीर सिंह ने बताया कि इनफ्लुएंजा H3N2 से घबराने की जरूरत नहीं है. ये वायरस आसानी से सही हो जाता है. इसलिए तनाव लेने की कोई जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि जो दो मरीज मिले हैं, उन्हें होम आइसोलेट किया गया है. देनों मरीजों को दवाई भी दे दी गई है. 


परिजनों के भी लिए गए सैंपल
सीएमओ ने बताया कि दोनों मरीजों के परिवार के लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं. उन्होंने बताया वही टेमी फ्लू की खुराक मरीजों के साथ उनके परिवार के लोगों को भी दी गई है. दोनों मरीजों के परिजनों को संक्रमण से बचाओ संबंधी जानकारी भी दी गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पास पर्याप्त इंतजाम और पर्याप्त दवा उपलब्ध है. जिला अस्पताल में 10 बेड का अलग से वार्ड बनाया गया है.


देशभर में बढ़ रहे मरीज
गौरतलब है कि इनफ्लुएंजा H3N2 के मरीजों की संख्या देश भर में दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में जरूरत है कि बहुत ज्यादा सतर्क रहा जाए. इसके लिए चिकित्सक भी लोगों को सावधान कर रहे हैं. 


यह भी पढ़ें : UP Politics: अखिलेश यादव से मिले हुए हैं योगी के ये मंत्री, मैनपुरी चुनाव में की मदद, सपा प्रमुख का चौंकाने वाला दावा