Bareilly News: इजरायल हमास युद्ध के बीच यूपी के बरेली में एक युवक ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान किया है. उसने राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर इस्लामी झंडा लगा रखा था. जिसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो हड़कंप मच गया. हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूपी पुलिस और बरेली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की. जिसके बाद पुलिस फौरन हरकत में आई और मुकदमा दर्ज कर लिया.


दरअसल बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद में नदीम खां ने अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के ऊपर इस्लामी झंडा लगा दिया. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. जिसके बाद हड़कंप मच गया और इस मामले में हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर यूपी पुलिस और बरेली पुलिस को टैग करते हुए शिकायत की. 


बता दें कि इस पूरे मामले को एक सोशल मीडिया यूजर्स हिमांशु पटेल ने उठाया. हिमांशु पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "बरेली के थाना बारादरी के चक महमूद पुराना शहर निवासी नदीम खां पुत्र शराफत खां ने अपने घर में इस्लामी झंडे के नीचे लगाया राष्ट्रध्वज. आखिर जानबूझकर क्यों किया जा रहा है राष्ट्रध्वज का अपमान. बरेली पुलिस मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए आरोपी पर कठोर कार्रवाई करे."


मामले की जांच कर पुलिस ने दर्ज किया केस


वहीं बारादरी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इंस्पेक्टर हिमांशु निगम ने बताया की मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि राष्ट्रध्वज तिरंगे का अपमान करना कानूनी तौर पर अपराध है और इसके लिए भी सजा का प्रावधान है. हालांकि पुलिस ने अब इस मामले में केस दर्ज कर लिया है.  


Prayagraj News: फरार चल रहा सपा नेता मोहम्मद मुजफ्फर हुआ गिरफ्तार, पुलिस से बचने के लिए पहना था बुर्का