Bareilly News: बरेली (Bareilly) के कैंट इलाके में जीनत नाम की लड़की ने वीडियो जारी कर अपने ही परिजनों पर उसे बंधक बनाने का आरोप लगाया है और पुलिस से उसे छुड़ाने की गुहार लगाई है. लड़की का कहना है कि परिवार वाले उसकी मर्जी के बगैर दूसरी जगह उसकी शादी कराना चाहते हैं. दरअसल जीनत ने कुछ दिन पहले धर्म परिवर्तन कर हिन्दू लड़के से शादी कर ली थी. ये बात उसके परिजनों को नागवार गुजरी और उन्होंने उसे बंधक बनाकर अपने समुदाय के दूसरे लड़के से शादी तय कर दी है.
हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाली जीनत ने कुछ समय पहले ही धर्म परिवर्तन कर अपना नाम ज्योति रख लिया था और सचिन शर्मा के साथ अगस्त मुनि आश्रम में शादी कर ली थी. इस बात से नाराज होकर जीनत के घरवालों ने कैंट थाने में लड़के के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने लड़की को बरामद कर उसके घरवालों को सौंप दिया. लड़की के घर वापस आने के बाद परिजनों ने उसे घर में बंधक बना लिया और अपने समुदाय के दूसरे लड़के से उसकी शादी तय कर दी है.
वीडियो बनाकर पुलिस से लगाई गुहार
खुद को बंधक बनाए जाने के बाद जीनत ने अब वीडियो बनाकर पुलिस से मदद मांगी है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस वीडियो के जरिए जीनत ने गुहार लगाई है कि उसके घरवाले जबरन उसकी मर्जी के बगैर दूसरी शादी कराना चाहते हैं. उसने कहा कि ये वीडियो पुलिस प्रशासन और आला अधिकारियों तक पहुंचाई जाए ताकि उसे यहां से छुड़ाया जा सके.
वीडियो वायरल होने के बाद इस मामले में विश्व हिंदू परिषद के नेता पंडित केके शंखधार ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते हैं पुलिस हरकत में आई और लड़की को परिवारवालों से चंगुल से मुक्त कराकर सीडब्यूसी में पेश किया. सीडब्ल्यूसी ने लड़की को अनाथ आश्रम भेज दिया है. एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि वीडियो का संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: यूपी में BJP को मिला नया साथी, जल्द लगेगी मुहर! संगठन में बदलाव पर बड़ा अपडेट