UP News: बरेली का जोगी नवादा छावनी में तब्दील, बवाल के बाद चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
Bareilly Jogi Nawada: बरेली के जोगी नवादा में एंट्री और एग्जिट सभी पॉइंट्स पर कड़ी सुरक्षा की गई है. जहां हर आने-जाने वाले की डिटेल नोट की जा रही है. उसका आधार कार्ड देखा जा रहा है.
Bareilly News: यूपी के बरेली के जोगी नवादा को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. जोगी नवादा संगिनो के साए में है और चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात हैं. यहां आने जाने वाले हर व्यक्ति की तलाशी ली जा रही है. जोगी नवादा में एक हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र का जोगी नवादा संगीनों के साए में है. यहां सुरक्षा का ऐसा कड़ा पहरा है, जहां परिंदा भी पर न मार सके.
जोगी नवादा में एंट्री और एग्जिट सभी पॉइंट्स पर कड़ी सुरक्षा की गई है. जहां हर आने जाने वाले की डिटेल नोट की जा रही है. उसका आधार कार्ड देखा जा रहा है. किसी भी बाहरी व्यक्ति की जोगी नवादा में नो एंट्री है. जोगी नवादा में 30 से अधिक बैरीकेडिंग लगाई गई है. जोगी नवादा में जो सुरक्षा चक्र बनाया गया है इतनी सुरक्षा इंडिया पाकिस्तान बॉर्डर तक पर नही होगी. हर छोटी से छोटी गली, नुक्कड़, छत, घर पर सुरक्षाकर्मी तैनात है. घर से निकलते वक्त ही पहले सुरक्षाकर्मी पूछताछ करेंगे, सारी चैकिंग करेगे की कही कोई हथियार तो नहीं है, इसके बाद ही वो व्यक्ति जा सकेगा.
ड्रोन कैमरे से की जा रही है निगरानी
जोगी नवादा में जितनी फोर्स लगाई गई हैं, छोटे पूरे जनपद में इतनी फोर्स होती है. ऐसे में हिंदू समुदाय के लोगो का कहना है कि उन्हें तो एक तरह से अघोषित जेल में डाल दिया गया है. ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है. पुलिस प्रशासन का कहना है कि इस बार कांवड़ यात्रा निकालने की इजाजत नहीं है, परमीशन को निरस्त कर दिया गया है.
गैर परंपरागत रूट से नहीं निकलेगी कांवड़ यात्रा
जोगी नवादा में 4 कंपनी पीएसी, आरएएफ, सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात हैं. कई आईपीएस, पीपीएस, पीसीएस अधिकारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है. बाहरी जिलों से भी फोर्स बुलाया गया है. एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि अगर किसी ने खुराफात करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी. जिलाधिकारी ने भी दो टूक कह दिया कि कांवड़ यात्रा नहीं निकलने दी जाएगी. कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी स्पष्ट कर दिया है कि कांवड़ यात्रा गैर परंपरागत रूट से नहीं निकलेगी.
जोगी नवादा क्षेत्र में पीएसी की चार कंपनी तैनात
वहीं एसपी सिटी राहुल भाटी ने कहा कि थाना बारादरी के जोगी नवादा क्षेत्र में हमारी चार कंपनी पीएसी की तैनात हैं, एक कंपनी आरएएफ की तैनात हैं. उसके अलावा संपूर्ण बारादरी क्षेत्र एरिया है और उसको दो भागों में बांटा गया है. आउटर कॉर्डन और इनर कॉर्डन, आउटर कॉर्डन में जो लगभग 26 एंटर और एग्जिट पॉइंट्स हैं उनको बैरिकेट किया गया है. जो इनर कॉर्डन है उनके छोटे छोटे रास्ते हैं उनको भी परमानेंट बैरिकेडिंग की गई है. सारी छतों पर रूट टॉप ड्यूटी लगा दी गई है, छोटे छोटे सेक्टर्स में उन मोहल्लों को बांटा गया है. कुल मिलाकर वहां पर हमारी 700 से 800 फोर्स तैनात है और ये आज सुबह से सोमवार शाम तक इनर और आउटर कॉर्डन की व्यवस्था लागू रहेगी.