Bareilly Kanwar Yatra Clash: उत्तर प्रदेश के बरेली में बिना अनुमति नए रास्ते से कांवड़ का जत्था डीजे के साथ निकालने की जिद पर अड़े कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया और रास्ता साफ कर हालात को काबू में कर लिया. यह मामला बरेली के बारादरी थाना इलाके के नवादा का है. जहां कुछ कांवड़िये मुस्लिम इलाके से कांवड़ का जत्था निकालना चाहते थे, जिस पर मुस्लिम समुदाय के लोगों को आपत्ति थी कि नई परंपरा नहीं डालें. इस पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आए तो पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया.
इसके बाद मुस्लिम पक्ष इस बात पर राजी हो गया था कि बिना डीजे के शांतिपूर्वक तरीके से कांवड़ का जत्था निकाल लिया जाए. उन्हें उस पर कोई आपत्ति नहीं होगी. पुलिस ने मुस्लिम पक्ष को राजी कर लिया तो कांवड़ वाले डीजे बजाने लगे और डीजे बजाते हुए ही मुस्लिम आबादी वाले नये रास्ते से निकलना चाहते थे. जिस पर पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की तो वह नहीं माने और उसके बाद हंगामा बढ़ गया. पुलिस ने लाठी चार्ज कर हालात को काबू में किया और मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है.
जिला अधिकारी बरेली शिवकांत द्विवेदी और एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने बताया कि बारादरी थाना इलाके के नवादा में बिना अनुमति के कुछ लोग कल से यह कोशिश कर रहे थे कि कांवड़ का जत्था डीजे बजाकर यहां से जाए. हमने उन लोगों को समझाने का प्रयास किया और बताया कि आने के रिकॉर्ड में इस तरफ से जाने का रास्ता दर्ज नहीं है. फिर भी अगर दूसरा पक्ष यहां से कावड़ यात्रा को निकलने पर कोई आपत्ति नहीं करता है तो आपस में आपसी सहमति से बिना डीजे के इसे निकाल लिया जाए. लेकिन कांवड़ियों में कुछ बाहरी अराजकतत्व आकर शामिल हो गए थे जो लगातार हालात को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसलिए मजबूरन थोड़ा सा बल प्रयोग करके हंगामा कर रहे लोगों को यहां से हटा दिया गया है.
डीजे बजाने पर बढ़ा विवाद
एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कुछ खुराफाती तत्व कांवड़ियों में शामिल हो गए थे और वह नई परंपरा डालने के लिए कांवड़ियों को उकसा रहे थे. जिस रास्ते से पहले से कांवड़ का जत्था जाता रहा है. पुलिस उसी रास्ते से कांवड़ जत्थे को निकलवाना चाहती थी लेकिन कुछ उपद्रवी लोगों ने नए रास्ते से जाने की जिद पकड़ भी और जोर जोर से डीजे बजाने लगे. जिस रास्ते पर वह जाने की जिद कर रहे थे उस रास्ते पर कभी कांवड़ का जत्था नहीं निकला है. आने के रिकॉर्ड में जो रास्ता दर्ज है उसी रास्ते से परंपरागत तरीके से कांवड़ निकलवाई जाती रही है. यह लोग दो वर्गों में तनाव पैदा करना चाहते थे ताकि पथराव हो और हालात खराब है जबकि मुस्लिम पक्ष सहयोग करने को तैयार था लेकिन फिर भी यह लोग हंगामा कर कानून व्यवस्था खराब ऐसे उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हमने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है और मौके पर पुलिस फोर्स तैनात है. किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और उपद्रवियों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा.
लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की
वहीं जिला अधिकारी बरेली ने लोगों से शांति पूर्वक तरीके से जल अभिषेक करने की अपील करते हुए कहा कि धर्म यह नहीं सिखाता कि किसी को आपकी वजह से तकलीफ हो. इसलिए एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए और कानून व्यवस्था को न बिगाड़ें. जिला अधिकारी बरेली ने बताया कि शहर में सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. अगर कोई अराजकतत्व कानून व्यवस्था खराब करने की कोशिश करेगा तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने बरेली के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. पुलिस और प्रशासन का कहना है कि फिलहाल मौके पर शांति है और हालात पूरी तरह काबू में हैं.