Bareilly News: बरेली में डीजे को लेकर कांवड़ यात्रा का विरोध, छावनी में तब्दील हुआ इलाका, मौके पर पहुंचे DM और एसएसपी
Bareilly Kanwar Yatra: इस पूरे मामले को लेकर कावड़ियों का कहना है की वो कई सालों से कांवड़ यात्रा इसी रास्ते से ले जाते है, लेकिन इस बार हमें कांवड़ यात्रा नहीं निकालने दी जा रही है.
Bareilly Kanwar Yatra News: बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के चक महमूद और जोगी नवादा इलाके में आज दो समुदाय के लोग आमने सामने आ गए. दूसरे समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के नए रूट का विरोध किया तो दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी होने लगी. वहीं मौके पर डीएम, एसएसपी समेत 5 थानों की पुलिस, पीएसी और आरएएफ पहुंच गई. डीएम और एसएसपी ने कई घंटे तक दोनों समुदाय के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन दोनों समुदाय के लोग मानने को तैयार नहीं हैं.
चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात और बाजार हुआ बंद
वहीं इलाके में कम्युनल टेंशन बढ़ने से अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हो गए और पूरा बाजार बंद हो गया. चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात कर दी गई है और पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्रशासन का कावड़ियों से कहना है की वह बिना डीजे बजाए कांवड़ का जत्था ले जाएं, ऐसे में कांवड़िए बात मानने को तैयार नहीं हैं. एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि दोनों पक्षों से वार्ता की जा रही है और उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
कई सालों से इसी रास्ते से ले जाते है कांवड़ यात्रा
वहीं डीएम शिवाकांत द्विवेदी का भी कहना है की बातचीत की जा रही है किसी तरह की टेंशन नहीं है. वहीं कावड़ियों का कहना है की वो कई सालों से कांवड़ यात्रा इसी रास्ते से ले जाते हैं, लेकिन इस बार हमें कांवड़ यात्रा नहीं निकालने दी जा रही है. कांवड़ियों में जबरदस्त आक्रोश है, फिलहाल कावड़ियों ने प्रशासन से नाराज होकर कांवड़ यात्रा नही निकालने का फैसला किया है. जानाकारी के अनुसार पुलिस फोर्स और रैपिड एक्शन टीम पूरे इलाके में मौजूद है. वहीं फिलहाल स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
Amroha Tazia Accident: अमरोहा ताजिया हादसे में पुलिस अधीक्षक का एक्शन, थाना इंचार्ज को किया सस्पेंड