Bareilly: दुकान बंद करने की धमकी देकर गर्दन पर चाकू से मारा, कहा- 'तू हिंदू है इसलिए...'
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक युवक पर कुछ लोगों ने उस वक्त हमला कर दिया जिस वक्त वह अपने दुकान में मौजूद था. पिता का आरोप है कि उसपर दूसरे समुदाय के लोगों ने हमला किया है.
Bareilly Crime News: यूपी के बरेली (Bareilly) में इज्जतनगर के मुंशी नगर में हेयर सैलून चलाने वाले गौरव श्रीवास्तव पर मुस्लिम समुदाय के दर्जन भर से अधिक लोगों ने हमला कर दिया. जिसमें उसके गंभीर चोटे आई हैं. गौरव ने बताया कि उससे कहा गया कि वह हिंदू है लिहाजा वह दुकान बंद कर यहां से चला जाए. गौरव का अस्पताल में इलाज चल रहा है.
गौरव श्रीवास्तव की मुंशी नगर में हेयर सैलून है. 30 मार्च की रात करीब 8 बजे गौरव की दुकान पर करीब 15 मुस्लिम समुदाय के लोग घुस गए. हमलावरों ने गौरव पर जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया जिस वार को गौरव ने अपने हाथ पर ले लिया. जिसमें उसका हाथ कट गया. हाथ की नशे कट गई. गौरव के पिता विजय पाल श्रीवास्तव ने बताया कि शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच गए जिसके बाद हमलावर भाग गए. वहीं एक हमलावर को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. विजय पाल श्रीवास्तव का कहना है कि हमलावर कह रहे थे कि 'तू हिंदू है इसलिए यहां से दुकान बंद करके चला जा'. उन्होंने बताया कि उनके बेटे की जान को खतरा है.
मामले की कर रहे हैं जांच- एसपी राहुल भाटी
पीड़ित के समर्थन में करणी सेना आगे आ गई है. करणी सेना के अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. जबकि इस मामले में आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए था. उन्होंने बताया कि हिंदू होने की वजह से गौरव पर मुस्लिम समुदाय के 10-15 लोगों ने उसी तरह हमला किया जैसा कि राजस्थान के कन्हैया पर हमला किया गया था. गौरव की हाथ की नस कट गई. वह प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि 31 मार्च को इज्जतनगर थाने में एक मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमे आरोप है कि कुछ लोगो ने एक दुकान पर घुसकर गौरव श्रीवास्तव नाम के युवक पर हमला कर दिया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-