UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनावी विसात बिछ चुकी है. सभी पार्टियां अपनी अपनी जीत के दावे कर रही है. चुनाव नजदीक है लेकिन पार्टियां अभी असमंजस में है कि किसे टिकट दे किसे न दे. यही कारण है कि अभी तक टिकट देने के मामले में जहां बसपा सबसे पीछे खड़ी है, वहीं लाइन में सबसे आगे बीजेपी और सपा है. कांग्रेस ने भी कई प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. 


बात करें अगर बरेली की तो यहां पर समाजवादी पार्टी और बसपा ने अभी अपने पत्ते नही खोले हैं. बीजेपी ने यहां 9 में से 7 विधानसभाओं में अपने प्रत्याशी घोसित कर दिए हैं. कांग्रेस और आप ने भी 4 प्रत्याशी घोसित कर दिए हैं. सबसे पीछे अगर कोई है तो वो सपा और बसपा. 


सपा में किसे मिल सकता है टिकट


बरेली बीजेपी का गढ़ है और यहां की सभी 9 विधानसभा में बीजेपी का कब्जा है. ऐसे में हर पार्टी यहां फूक फूक कर कदम रख रही है. सपा में बहुत सारे लोग अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव की कृपा किस पर होगी ये एक दो दिन में साफ हो जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, बरेली के भोजीपुरा से शहजिल इस्लाम, बहेड़ी से अताउर रहमान, नबाबगंज से भगवत सरन गंगवार, फरीदपुर से विजय पाल सिंह, मीरगंज से सुल्तान वेग और आंवला से विधायक आरके शर्मा का टिकट पक्का माना जा रहा है. वहीं, बरेली शहर से डॉक्टर अनीस वेग दमदार प्रत्याशी हैं जबकि कैंट से पवन सक्सेना और बिथरी से सूरज यादव रेस में सबसे आगे हैं.


समाजवादी पार्टी के संभावित प्रत्याशी

 

कैंट- पवन सक्सेना

शहर- डॉ अनीस वेग

नबाबगंज- भगवत सरन गंगवार

भोजीपुरा- शहजिल इस्लाम

बहेड़ी- अताउर रहमान

मीरगंज- सुल्तान वेग

फरीदपुर- विजय पाल सिंह

आंवला- आरके शर्मा

बिथरी चैनपुर- सूरज यादव

 

ये भी पढ़ें-