Bareilly Gangwar Between Two Land Mafia: यूपी के बरेली में कल शनिवार (22 जून) को प्लाट पर कब्जा करने को लेकर दो भूमाफियाओं के बीच दिनदहाड़े गैंगवार हुआ था. प्लाट पर कब्जा को लेकर उन्होंने हाईवे पर जमकर फायरिंग की थी. इतना ही नहीं माफियाओं ने दो बुलडोजरों को भी आग के हवाले कर दिया था तो वहीं इस घटना के दौरान पुलिस भी वहां मौजूद थी. अब इस मामले आरोपी और भूमाफिया राजीव राणा ने वीडियो जारी कर रखा अपना पक्ष रखा है. 


बरेली गैंगवार में पूर्व बीजेपी विधायक पप्पू भरतौल के बाद अब कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी का नाम भी सामने आया है. तो वहीं आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने वीडियो जारी कर रखा अपना पक्ष रखा है. राजीव राणा ने उत्तराखंड की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति पप्पू गिरधारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पप्पू गिरधारी प्लाट पर कब्जा करना चाहता था. पप्पू गिरधारी प्लाट छोड़ने के बदले रंगदारी मांग रहा है.




आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने क्या कहा?


आरोपी बिल्डर राजीव राणा ने कहा कि पप्पू गिरधारी ने कल अपने गुंडों को भेजकर हमला कराया था अगर हमारे लोग मौके से नहीं भागते तो कई लोगों की हत्या हो सकती थी. राजीव राणा ने कहा कि पप्पू गिरधारी पर पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे. गैंगवार को लेकर बरेली पुलिस राजीव राणा की तलाश कर रही है. 


एसएसपी से मिलना चाहते है राजीव राणा 


राजीव राणा ने कहा मैं निर्दोष हूं. मैं एसएसपी से मिलना चाहता हूं. मेरे पास प्लाट की रजिस्ट्री है. प्लाट bda से स्वीकृत है. राजीव राणा ने कहा मैं सीएम योगी से मिल कर अपना पक्ष रखूंगा. बता दें कि कल बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में पीलीभीत हाईवे फायरिंग, पथराव और आगजनी हुई थी. ये आगजनी दो भूमाफियाओं के बीच हुई झड़प के बाद हुई थी. प्लाट पर कब्जा को लेकर गैंगवार का मामला सामने आया था, और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही थी. अब इस मामले में आरोपी राजीव राणा ने एक वीडियो जारी किया है.


ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में जयंत और अखिलेश का खेल बिगाड़ेंगी मायावती, BSP सुप्रीमो का प्लान है तैयार