Bareilly News: जिन पुलिस वालो पर कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है. वही पुलिस वाले खाकी को बदनाम करने से बाज नहीं आ रहे है. बरेली जिले आंवला पुलिस चौकी में पुलिसकर्मियों ने शराब पार्टी की और फिर जमकर गाली गलौज किया. इतना ही नहीं पुलिस वाले आपस में मारपीट तक पर उतारू हो गए. इसके जानकारी जैसे एसएसपी को हुई तो उन्होंने दोषी सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू करवा दी है. 


दरअसल आंवला पुलिस चौकी पर पुलिस वालो ने पहले जमकर शराब पार्टी की, उसके बाद शराब के नशे में धुत होकर जमकर उत्पात मचाया. पुलिस चौकी में आपस में पुलिस वालो को झगड़ता देख स्थानीय लोगो की भीड़ जुट गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, पुलिस वाले एक दूसरे को जमकर गलियां दे रहे थे. लोगो ने इसकी शिकायत एसएसपी से की. जिसके बाद एसएसपी ने सभी पुलिस वालो पर कार्यवाही की है. 


आरक्षकों का कराया मेडीकल टेस्ट
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि,  19 नवंबर को आरक्षी तरुण कुमार, आरक्षी बॉबी कुमार, आरक्षी कृष्ण देशवाल, 4.आरक्षी दीपक कुमार जिनकी नियुक्ति थाना आंवला और आरक्षी महेन्द्र कुमार नियुक्ति थाना विशारतगंज पर है. उन्होंने बताया आरक्षकों द्वारा आपस में गाली गलौज व मारपीट करने का मामला संज्ञान में आया है. जिसके बाद आरक्षी तरुण कुमार, आरक्षी बॉबी कुमार, आरक्षी महेन्द्र कुमार के नशे में होने पर मेडीकल परीक्षण कराये जाने पर शराब का सेवन किया जाना पाया गया. 


आरोपी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज 
एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने प्रतिदिन शराब पीने के आदी होने, गाली गलौज करने की आदत बन जाना एवं पुलिस विभाग की छवि धूमिल करके अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यपालन के प्रति घोर लापरवाही,अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एवं कदाचार का परिचय देने के कारण उक्त सभी पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया. उक्त प्रकरण की प्रारम्भिक जाँच क्षेत्राधिकारी फरीदपुर,बरेली को आवंटित की गयी है.