UP News : सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने भले ही भूमाफियाओं को न बख्शे जाने के निर्देश दिए हों लेकिन बरेली (Bareilly) के नबाबगंज तहसील में बनी सब्जी मंडी को भूमाफियाओं (Land Mafia) ने अधिकारियों की सांठगांठ से अपना नाम करवा लिया. बताया जा रहा है कि यह जमीन भगवान के नाम पर दान की गई थी और यहां पर 1942 से सब्जी मंडी लगती आ रही है. सब्जी विक्रेताओं को मंडी खाली करने की धमकी मिल रही है जिससे परेशान सब्जी विक्रेता, उनके घर की महिलाएं और बच्चे एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं.


मामले में वकील प्रदीप कुमार सूरी ने बताया कि कुछ भूमाफियाओं ने सब्जी मंडी की जमीन का अपने नाम पर बैनामा करवा लिया है और अब वे पुलिस प्रशासन के दम पर मंडी खाली करवाना चाहते हैं. वहीं, दिल्ली से यहां आए बीजेपी के नेता मोहम्मद फैसल ने कहा, 'मैं इन गरीब सब्जी वालों की आवाज को उठाने के लिए दिल्ली से आया हूं.'  उनका कहना है कि यह जमीन ठाकुर जी यानी भगवान के नाम पर है.


सीएम योगी से लगाई गई न्याय की गुहार


उधर, सब्जी मंडी में धरने पर बैठी महिलाओं का कहना है कि अगर सब्जी मंडी हटाई गई तो हमलोग परिवार सहित खुदकुशी कर लेंगे. महिलाओं का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से हमलोग धरने पर बैठे हैं, भीषण गर्मी में हमारे छोटे-छोटे बच्चे भी यहीं पर बैठे है और लाखों रुपये की सब्जी सड़कर खराब हो गई है. महिलाओं ने सीएम योगी से अपील की है कि अगर उनकी दुकानें उजाड़ दी गईं तो वे अपना परिवार कैसे पालेंगे?


Shri Krishna Janmabhoomi: 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की याचिका पर मथुरा कोर्ट आज सुना सकती है फैसला


वहीं, इस मामले में नबाबगंज के बीजेपी विधायक डॉ. एमपी आर्या ने कहा कि वह सब्जी वालों की मदद करना चाहते हैं और उन्होंने उनसे बात भी की है. विधायक ने कहा कि उन्होंने दोनों पक्षों को बुलाकर बात की थी. उधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि यह जमीन से जुड़ा मामला है इसमें कोर्ट का जो भी आदेश आएगा उसका पालन किया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


Gyanvapi Masjid Survey: पूर्व कोर्ट कमिश्नर अजय मिश्रा ने पेश की 2 पन्नों की रिपोर्ट, इन सबूतों के मिलने का किया दावा