Bareilly News: बरेली की बारादरी थाना पुलिस में ऐसे शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जिसने धूम मूवी देख कर लूटने की योजना बनाई. जिसके बाद वह सुनसान इलाके में महिलाओं के जेवरात लूट लिया करता था. आरोपी के कब्जे से पुलिस लुटे हुए मोबाइल और सोने चांदी के जेवरात बरामद किए है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से उस बाइक को भी बरामद किया है, जिस बाइक पर सवार होकर यह महिलाओं से लूट की वारदातों को अंजाम देता था.


एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बारादरी पुलिस ने चेकिंग के दौरान डोहरा रोड पर युवक को रोककर बाइक के पेपर दिखाने को कहा. इस पर वह संदिग्धों की तरह हरकत करने लगा. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से एक कुंडल, सोने की एक चेन निकली. पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम आकाश कुमार गौतम है और वह सीबीगंज का रहने वाला है. वह राह चलती महिलाओं के कुंडल और चेन लूटता था. वह लंबे समय से लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहा है. पुलिस को उसके पास से एप्पल कंपनी का 90 हजार रुपये का एक मोबाइल मिला है और पावर बाइक मिली है, जिसकी कीमत दो लाख रुपये बताई जा रही है.


आरोपी पर पहले से दर्ज है लूट का मामला


आरोपी पर प्रेमनगर, मीरगंज, मिलक में पहले से लूट के मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फिल्म अभिनेता जॉन इब्राहिम की तरह बॉडी बनाने के लिए जिम जाता है और अय्याशी के लिए होटलों में पार्टी करता है. इन्हीं महंगे खर्चों के लिए वह लूट की वारदातों को अंजाम देता था. लेकिन आज उसे पुलिस ने पकड़ लिया है.


ये भी पढ़ें-


यूपी में मदरसों से पूछे जाएंगे ये 11 सवाल, 20 दिन में जिलाधिकारी को देनी होगी सरकार को रिपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट


Watch: 'मैं ट्रांसफर नहीं कराता, छाती पर पैर रखकर नाचता हूं', स्कूटी रोकने पर भड़के सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी