Bareilly News: कई दिनों से पुलिस के लिए सिरदर्द बने युवतियों पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी को किला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में आरोपी ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह अपनी दूसरी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम देता था. उसने बताया कि मौलाना ने उसे कामकाजी महिलाओं को चोट पहुंचाने की बात कही थी, जिससे उससे दूसरी पत्नी से छुटकारा मिल जाएगा. आरोपी अब तक किला थाना क्षेत्र में 3 और प्रेमनगर में एक महिला पर ब्लेड हमला कर चुका है.


पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने के साथ ही मौलाना को साजिश रचने में आरोपी बनाया है. युवतियों पर ब्लेड से हमला करने वाला आरोपी कोतवाली थाना क्षेत्र के बांस मंडी का रहने वाला है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सज्जाद बताया है. आरोपी बढ़ई का काम करता है. 42 वर्षीय आरोपी की पहली पत्नी सबीना और दूसरी पत्नी रवीना से दो बेटे एक बेटी है. इस दौरान जगतपुर की रहने वाली 25 वर्षीय फिजा से उसके प्रेम प्रसंग हो गए थे. दोनों ने निकाह भी कर लिया था. 


क्या है पूरा मामला?
विवाद होने के बाद दूसरी पत्नी रवीना ने आरोपी सज्जाद के खिलाफ बारादरी थाने में दुराचार की एफआईआर दर्ज कराई थी. जिसके बाद सज्जाद उससे छुटकारा पाने की कोशिश में लगा था.पूछताछ में सज्जाद ने पुलिस को बताया कि इस बीच उसने किला स्थित एक मजार पर आना-जाना शुरू कर दिया. आरोप है कि सज्जाद को मौलाना ने बताया कि अगर वह दूसरी पत्नी से छुटकारा पाना चाहता है तो जुमेरात और जुमे के दिन कामकाजी महिलाओं को चोट पहुंचाए. ऐसा करने से उसको दूसरी पत्नी फिजा से पूरी तरह छुटकारा मिल जाएगा.


एसपी सिटी राहुल भाटी ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि आरोपी एक के बाद एक लगातार चार युवतियों पर ब्लेड से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से जख्मी कर चुका है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने मोटरसाइकिल और सनमाइका काटने वाला ब्लेड बरामद किया है. वहीं मौलाना को भी आरोपी बनाया गया है, पुलिस जल्द ही मौलाना की भी गिरफ्तार करेगी.


यह भी पढ़ें:-


UP Nikay Chunav 2023: बृजलाल खाबरी ने दो नगर निगमों में जीत का किया दावा, कांग्रेस में कलह पर कहा- 'चुनाव और शादी में...'