UP News: बरेली के युवक का भड़काऊ पोस्ट, लिखा- 'हम अंसारी हैं साहब 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर...'
Bareilly News: बरेली के एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि सद्दाम नाम के युवक की ओर से फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें एक स्लोगन भी लिखा है. इस मामले में 8 लोगों पर मुकदमा हुआ है.
![UP News: बरेली के युवक का भड़काऊ पोस्ट, लिखा- 'हम अंसारी हैं साहब 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर...' Bareilly Man Provocative facebook post We are Ansari remove police for 15 minutes UP Police Registered FIR On 8 People ANN UP News: बरेली के युवक का भड़काऊ पोस्ट, लिखा- 'हम अंसारी हैं साहब 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो फिर...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/15/849db6c396af92dd7ba75816611c6e761692115964669367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Controversial Post: उत्तर प्रदेश (UP) के बरेली जिले में अभी कावड़ियों का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरी तरफ थाना हाफिजगंज (Hafiz Ganj Police Station) क्षेत्र में एक नया विवाद और सामने आ गया है. एक समुदाय विशेष युवक ने फेसबुक पर एक विवादित पोस्ट को पोस्ट किया, जिसमें एक धर्म को टारगेट कर गलत शब्दों का प्रयोग किया गया. पोस्ट में लिखा गया है कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दी जाए तब हम दिखाएंगे अपनी ताकत मुस्लिम पावर अंसारी है दब के थोड़े ही रहेंगे. इन शब्दों के प्रयोग के साथ ही एक वीडियो को शेयर किया गया है.
वहीं हिंदू संगठन को जब इसकी सूचना लगी तो उन्होंने ट्वीट कर शिकायत की. इसके बाद पुलिस तत्काल हरकत में आई और थाना हाफिजगंज में मुकदमा दर्ज कर लिया गया. दरअसल मुहर्रम पर भड़काऊ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर वायरल कर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. वीडियो में बोला जा रहा है, "हम अंसारी हैं साहब 15 मिनट के लिए पुलिस हटा दो, देखें किसमें कितना है दम."
सद्दाम नाम के युवक ने किया था फेसबुक पोस्ट
पुलिस ने बताया कि रविवार को क्षेत्र में गश्त के दौरान साइबर सेल पर ट्विटर के माध्यम से उन्हें एक वीडियो क्लिप प्राप्त हुई. वीडियो क्लिप की जांच करने पर पता चला कि मुहर्रम का मातम निकल रहा है और किसी व्यक्ति ने वीडियो के ऊपर 'अंसारी है साहब किसी से दबके थोड़ी रहेंगे,15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर देखते हैं किसमें कितना दम है' लिखकर ट्वीट कर दिया. इसके बाद एसआई ने ग्राम कुंवरपुर बजरिया में ट्वीट को लेकर पूछताछ की तो पता चला कि इसे गांव के ही सद्दाम उर्फ नाजिम रजा ने अपनी फेसबुक आईडी पर लगाया था, जिसे कुछ लोगों ने डाउनलोड कर वायरल कर दिया.
आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
गांव के निवासी पूर्व प्रधान ने कहा कि मैं 15 साल प्रधान रहा मेरे कार्यकाल में कोई भी विवाद नहीं हुआ. आरोप है अब इस समय जो नए प्रधान बने हैं, उन्होंने गांव में अराजकता फैलाई है. जयपुर में बैठे गांव के व्यक्ति ने एक भड़काऊ पोस्ट करके माहौल खराब करने की कोशिश की है. इस मामले में एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह का कहना है कि सद्दाम नाम के व्यक्ति की ओर से फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें एक स्लोगन भी लिखा है. इस मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: घोसी उपचुनाव में BJP प्रत्याशी दारा सिंह चौहान कल करेंगे नामांकन, 5 सितंबर को होगी वोटिंग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)