UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) में सोमवार को बंदरों की वजह से 32 वर्षीय एक शख्स की जान चली गई. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बिहारीपुर सौदाग्रान की है. मकान की तीसरी मंजिल पर खड़े शख्स ने बंदरों का झुंड देखकर दौड़ लगा दी थी. भागने के दौरान छत से गिरकर शख्स की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान रूपचंद्र के रूप में हुई है. रूपचंद्र पश्चिम बंगाल के हुबली जिले में राजा रामबली गांव निवासी थे. घटना की सूचना माकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस अधीक्षक सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आज सुबह सर्राफा कारीगर रूपचंद्र मकान की तीसरी मंजिल पर खड़े थे. अचानक छत पर बंदरों का झुंड आ गया.


बंदरों की वजह से चली गई एक शख्स की जान


बंदरों के हमले से बचने की कोशिश में रूपचंद ने दौड़ लगा दी. भागने के दौरान सर्राफा कारीगर मकान की तीसरी मंजिल से जमीन पर गिर गए. हादसे में रूपचंद की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है. मौत की खबर सुनकर परिजन पश्चिम बंगाल से बरेली के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने कहा कि सोने-चांदी का कारीगर बिहारीपुर सौदाग्रान में किराए के मकान में रहता था.


तीसरी मंजिल की छत से गिरकर दर्दनाक मौत


कारीगर की मौत का कारण शरीर से अधिक खून का बहना बताया जा रहा है. तीसरी मंजिल की छत से गिरने की जोरदार आवाज सुनकर लोगों की भीड़ लग गई. मृतक का शव जमीन पर खून से लथपथ पड़ा हुआ था. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. मुआयना करने के बाद पुलिस ने पंचायतनामे की कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. 


Ghaziabad School Bus Fire: गाजियाबाद में स्कूल बस में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान