बरेली, एबीपी गंगा। सऊदी अरब में नौकरी करने गए 65 साल के बुजुर्ग को एक शेख ने बंधक बना लिया है। इसके अलावा पासपोर्ट जब्त करके उनसे मजदूरी कराई जा रही है।छह साल से बुजुर्ग सऊदी में शेख के चंगुल में है और आज तक वह अपने वतन नहीं लौट सका है। सऊदी में बंधक बने बरेली के गयास अहमद ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और इंडियन एंबेसी तक को कई पत्र लिखे लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वहीं सऊदी से गयास अहमद ने एक वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया है।
सऊदी अरब में बंधक बने बरेली के 65 साल के बुजुर्ग ने वीडियो संदेश के जरिये वतन वापसी की गुहार लगाई है। 6 साल पहले नौकरी करने गए बुजुर्ग को वहां बंधक बनाकर रखा गया है और उनका पासपोर्ट भी शेख ने जब्त कर लिया है। कैंसर की बीमारी से जूझ रहे गयास अहमद की पत्नी ने प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और इंडियन एंबेसी से अपने पति को वतन वापस लाने की गुहार लगाई है।
आपको बता दें कि बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के कटरा चांद खां निवासी 65 साल के गयास अहमद को गले का कैंसर है और वो कुछ खा पी भी नहीं रहे हैं। गयास की पत्नी निखत परवीन अपने पति को इस हालात में देखकर बहुत परेशान है। पति की ऐसी हालत देखकर अब वो भी एक ज़िंदा लाश सी हो गई हैं। उनकी आंखों से निकलते आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो बार बार अपने पति को याद करके रोने लगती हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री और इंडियन एंबेसी को कई पत्र लिखे, कई ट्वीट किये लेकिन उनकी आज तक सुनवाई नहीं हुई है। 6 सालों से उन्होंने अपने पति को देखा नहीं है। ऐसे में अब भारत सरकार से उनकी यही अपील है कि वो सऊदी में बंधक बने उनके पति को भारत वापस लाने में उनकी मदद करे।