India Independence Day 2023: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात (All India Muslim Jamaat) के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी (Maulana Shahabuddin Razvi) ने मुसलमानों से आजादी के जश्न में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की है. बरेली (Bareilly) में जमात की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने घरों, दुकानों और मदरसों पर तिरंगा झंडा लगाने का आह्वान किया. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात की महत्वपूर्ण बैठक ग्रांड मुफ्ती हाउस दरगाह आला हजरत में बुलाई गई थी. हजारों की संख्या में मुसलमान बरेली पहुंचे थे. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को आजाद हुए 75 साल गुजर गए. हम जश्न आजादी धूमधाम से मनाएंगे.
'घरों, दुकानों और मदरसों पर लगाया जाए तिरंगा'
मैं भारत में रहने वाले तमाम नागरिकों और खास तौर पर मुसलमानों से अपील करता हूं दुकान और मकान पर 11 अगस्त से 16 अगस्त तक तिरंगा झंडा लगाएं. मदरसों, स्कूलों और कॉलेजों के जिम्मेदारों से निवेदन है कि स्वतंत्रता दिवस से जुड़े कार्यक्रमों का भी आयोजन करें. मौलाना ने आगे कहा कि तिरंगा झंडा भारत की शान है. तिरंगे को सलाम पूरी दुनिया करती है. देश को आजाद कराने में सभी संप्रदाय के लोगों ने जात-पात, जाति-धर्म से ऊपर उठकर योगदान दिया. आजादी की लड़ाई के योगदान में किसी को कमतर नहीं आंका जाना चाहिए.
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की जानें और अपील
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत से भारत की धरती को आजाद कराने में हर एक की कुर्बानी शामिल है. पसमांदा मुसलमानों का भी देश की आजादी में योगदान रहा है. उनके योगदान को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पसमांदा मुसलमानों तक पहुंचने का आह्वान किया था. प्रधानमंत्री के आह्वान पर बीजेपी मुस्लिम इलाकों में पसमांदा सम्मेलन आयोजित कर सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. मौलाना शहाबुद्दीन रजवी पिछले दिनों पाकिस्तान को इस्लाम के नाम पर बदनुमा दाग बता चुके हैं. खैबर पख्तूनख्वा में बम धमाके में 50 से ज्यादा लोगों की मौत पर मौलाना का गुस्सा भड़का था.