Maulana Tauqeer Raza Controversial Statement: बरेली में इत्तेहादे मिल्लत काउंसिल यानी आईएमसी (IMC) के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा (Maulana Tauqeer Raza) ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि "रामचरितमानस में जो लिखा है, इस समय वैसा ही हो रहा है."


तौकीर रजा ने कहा कि "आज शूद्र, गवार, ढोल पीटे जा रहे हैं, महिलाओं को उठाया जा रहा है उनसे रेप हो रहा है." उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान कहते हुए तंज कसा और कहा कि "इन मुद्दों पर इस वक्त के भगवान नरेंद्र मोदी को बोलना चाहिए. आस्थाओं का टकराव हमारे देश के लिए अच्छा नहीं है. आस्थाओं को जब ठेस पहुंचती है तो आदमी विचलित हो जाता है. मैंने हमेशा ये बात कही है कि एक-दूसरे की आस्थाओं का सम्मान किया जाना चाहिए." वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो जो बात अब कह रहे हैं ये बात उन्होंने उस समय क्यों नहीं कही, जब वो भारतीय जनता पार्टी में थे. 


हिन्दू राष्ट्र को लेकर कही ये बात


बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू राष्ट्र और घर वापसी वाले बयान पर भी मौलाना तौकीर रजा ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि "घर वापसी क्या होती है. हिंदू राष्ट्र बनाने वाले न जाने कितने आए और चले गए. इस्लाम का रास्ता इंसाफ का रास्ता है, अच्छाई का रास्ता है. सच्चाई का रास्ता है. इस्लाम अमन और शांति का भाईचारे का पैगाम देता है. जो लोग घर वापसी की बात करते हैं वो दोबारा जंगली बनाने की बात करना चाहते है."


हिन्दू राष्ट्र पर रजा ने कहा कि "हिन्दू राष्ट्र तो है ही, मोहन भागवत कहते हैं मुसलमान हिंदू हैं.. मैं कहता हूं हिंदू कोई धर्म नहीं है. इसमें बिंदी का फर्क है. असल शब्द हिंदी है. हिंदी मतलब हिंदुस्तानी, तो हम तमाम हिंदू हो या मुसलमान, सभी हिंदुस्तानी है, हिंदू नहीं है, बल्कि सनातन धर्म है और हम उसका सम्मान करते हैं." तौकीर रज़ा ने कहा कि "हम कभी प्रधानमंत्री नहीं बनना चाहते, हम राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते. हम अपने देश को अच्छा हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं. विश्वगुरु बनाना चाहते हैं."


ये भी पढ़ें- Ramcharitmanas Row: स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया मंदिर नहीं जाने का एलान, कहा- 'जहां भेदभाव हो वहां...'