बरेली के जाट रेजिमेंट सेंटर पर आज भारतीय सेना ने मध्य कमान अलंकरण समारोह का आयोजन किया. इस मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने अधिकारियों और अन्य रैंकों को वीरता और विशिष्ट सेवा पुरस्कारों से सम्मानित किया. ये पदक दुश्मन के सामने बहादुरी और शौर्य के साथ-साथ कर्तव्य के प्रति असाधारण समर्पण और राष्ट्र की सेवा के लिए प्रदान किए गए.
इस दौरान पुरस्कारों में 9 सेना पदक (वीरता), 3 सेना पदक (विशिष्ट सेवा), 11 विशिष्ट सेवा पदक शामिल थे. इनमें से सबसे प्रमुख थे राष्ट्रीय राइफल्स के 29वीं बटालियन के ग्रेनेडियर रवि कुमार और ग्रेनेडियर प्रशांत सिंह के वीरतापूर्ण कार्य थे, जिन्होंने जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया. उनकी असाधारण साहस व वीरता के लिए, उन्हें सेना पदक (वीरता) से सम्मानित किया गया.
अलंकरण समारोह में जाबांज ग्रेनेडियर रवि कुमार की पत्नी प्रियंका जबकि ग्रेनेडियर प्रशांत सिंह की माता रेखा देवी द्वारा पदक प्राप्त किया गया. मध्य कमान के जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने यूनिटों को उनके मेधावी और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सेंट्रल कमांड यूनिट प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
समारोह में भारतीय सेना के 3 चीता हेलीकॉप्टरों द्वारा फ्लाई पास्ट भी प्रदर्शित किया गया, जिसने सैनिकों और बहादुरों को सम्मानित करने के लिए फूलों की वर्षा की. जाट रेजिमेंटल सेंटर, बंगाल सैपर्स ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर, गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर और कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर की टुकड़ियों की एक परेड भी आयोजित की गई.
इस दौरान सैन्य हथियारों व उपकरणों को भी प्रदर्शित किया गया जिनमें टी-90 भीष्म टैंक, बोफोर्स तोप, बीएमपी सारथ, रडार और भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले अन्य हथियार व उपकरण शामिल हैं.
अलंकरण समारोह में सभी को संबोधित करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने पुरस्कार विजेताओं और यूनिट प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वालों को बधाई दी और सभी रैंकों को सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ देने और भारतीय सेना के झंडे को हर समय ऊंचा रखने के लिए पुरस्कार विजेताओं का अनुकरण करने का आह्वान किया. इससे पहले, सूर्य रोलिंग ट्रॉफी, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, हल्द्वानी को प्रदान की गई थी. सबसे स्वच्छ छावनी के लिए ग्रीन छावनी ट्रॉफी इस वर्ष लखनऊ छावनी ने जीती.
पुरस्कार पाने वालों की सूची
सेना पदक (वीरता) :- लेफ्टिनेंट कर्नल ओयनम आकाश सिंह, मेजर अंकित दहिया, मेजर यशोवर्धन भाटी, मेजर अविनाश पाण्डेय, कप्तान सुहैल अहमद, हवलदार राकेश कुमार, लांस नायक हिम्मत सिंह, ग्रेनेडियर रवि कुमार सिंह (मरणोपरांत) और ग्रेनेडियर प्रशांत सिंह (मरणोपरांत) को पदक से सम्मानित किया गया.
सेना पदक (विशिष्ट सेवा) :- लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह, कर्नल तुषार बाछिल और लेफ्टिनेंट कर्नल जय प्रकाश कुमार को पदक प्रदान किये गए.
इसे भी पढ़ें:
UP Election 2022: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले बढ़ी रंगों की डिमांड, लाल और भगवा रंग मांग रहे लोग