Bareilly: मंत्री एके शर्मा ने बरेली में किया परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास, 20 लाभार्थियों को सौंपे मकान
उत्तर प्रदेश के मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने बरेली में परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. उन्होंने पीएम आवास के तहत 20 लाभार्थियों को घर की चाबी सौंपी.
UP News: बरेली (Bareilly) में कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार शर्मा (Arvind Kumar Sharma) ने मंडल के सभी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की. उन्होंने विकास विभाग, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा और अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बरेलीवासियों के लिए कैबिनेट मंत्री ने 65.67 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया.
पीएम आवास के तहत 20 लाभार्थियों को मिला घर
सर्किट हाउस में हुए कार्यक्रम में नगर विकास मंत्री ने केंद्र और प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी. पीएम आवास योजना के तहत 20 लाभार्थियों को आवासों की चाबी सौंपी गई. साथ में पीएम स्वनिधि से जुड़े वेंडरों को प्रशस्ति पत्र सौंपा. सर्किट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा सहित तमाम जनप्रतिनिधि अधिकारी मौजूद रहे. नगर विकास मंत्री लोकार्पण, शिलान्यास करने के बाद मंच से कहा कि बरेली भारतवर्ष में एक गौरवशाली बनेगा. उन्होंने कहा कि तमाम जनप्रतिनिधियों की मदद से ही नगरीय क्षेत्र के विकास में सहयोग मिला. नगर विकास मंत्री ने कहा की हमें अपने देश की अर्थव्यवस्था पांच ट्रिलियन और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन करनी है. इसमें शहरी क्षेत्र के लोगों का बहुत बड़ा योगदान रहता है.
अधिकारियों को लगाई फटकार
वही मीटिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद संतोष गंगवार ने बीडीए की कार्रवाई पर सवाल उठाया. उन्होंने लोगों के घरों पर चल रहे बुलडोजर को लेकर बीडीए के अफसरों को घेरा. वही सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कहा की बिजली विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं. कई-कई दिनों तक ट्रांसफॉर्मर तक नहीं बदला जाता है. बिजली के बिलों की भी काफी हेराफेरी की जाती है. मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने अधिकारियों को इस मामले पर फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें -