UP News: अगर आप कार बुकिंग (Car Booking) कर जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं, क्योंकि जो सवारी आपकी कार में बैठी है वो बदमाश कंपनी भी हो सकती है. जी हां, ऐसा ही एक मामला बरेली में सामने आया है. जहां चार बदमाशों ने रामपुर (Rampur) से बरेली (Bareilly) के लिए कार की बुकिंग करवाई. जैसे ही कार नेशनल हाइवे-24 (NH-24) पर मीरगंज (Mirganj) थाना क्षेत्र में पहुंची तो कार में बैठे बदमाशों ने कार चालक को बेरहमी से पीटा. उसके बाद चालक को मरणासन्न हालत में सड़क पर फेकने के बाद लूट कर फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है.


क्या है मामला?
पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश कबाड़ी का काम करता है. लेकिन ये बदमाश अपने गैंग के साथ कार बुकिंग करवाकर उसे लूट लेता है. पुलिस ने इसकी कबाड़ की दुकान से 12 कारों के चेसिस नंबर बरामद किए हैं. एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया एक मई को बरेली रामपुर नेशनल हाईवे-24 पर रात करीब दस बजे चार अज्ञात बदमाशों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है. बदमाशों ने रामपुर रोडवेड बस स्टैंड के सामने से ईको कार बारह सौ रूपये में बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम हुरहुरी के लिए बुक कराई गई थी. कार जैसे ही मीरगंज के पास पहुंची तो कार में बैठे बदमाशों ने ड्राइवर पर हमला कर दिया. उसे बेरहमी से पीट कर मरणासन्न हालत में सड़क पर फेकने के बाद फरार हो गए.


Helicopter Services In Kedarnath: बाबा केदार के दर्शन के लिए मिलेगी हेलिकॉप्टर सेवा, जानें कैसे मिलेगा टिकट


क्या बोले एसपी?
एसपी ग्रामीण ने बताया कि इस मामले में कोतवाली मीरगंज में धारा 394 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था. मीरगंज पुलिस ने इस मामले में बहेड़ी थाना क्षेत्र से असफाक अहमद को कार काटते हुए गिरफ्तार किया है. अशफाक अहमद ने पूछताछ में बताया गया कि मैं और तीन अन्य लोगों के द्वारा मिलकर ईको गाडी लूटी गई थी. अशफाक के कबाडखाने की दुकान में 12 अन्य गाडियों के चेचिस नंबर कटे हुए मिले हैं. जानकारी मिली है कि कारें उत्तराखंड, दिल्ली और यूपी के अलग-अलग स्थानों से लूटी गई है.


ये भी पढ़ें-


Yogi Adityanath Uttarakhand Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दूसरे दिन अपनों के बीच बिताया वक्त, यादें हुईं ताजा