Bareilly News: पुलिस चौकी में घुसकर सिपाही को मारी थी गोली, मुठभेड़ के दौरान बदमाश गिरफ्तार
Uttar Pradesh News: बदमाशों ने बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी को गोली मारी थी. इसके बाद सभी टीमों को चैकिंग के लिये लगाया गया था.
Bareilly Police Action: बरेली पुलिस को खुलेआम चुनौती देने वाले बदमाशों को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों ने बरेली के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया पुलिस चौकी में पुलिसकर्मी को गोली मारी थी. इस मामले के आरोपी बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने रात भर सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दोनों बदमाश पुलिस के शिकंजे में आ गए. मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में एक सिपाही भी घायल हो गया. पुलिस ने कैंट थाना क्षेत्र के क्यारा रोड से मुठभेड़ के दौरान विकास और यशपाल को गिरफ्तार किया है.
दो बदमाश हुए घायल
एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी टीमों को चैकिंग के लिये लगाया गया था. सभी पॉईंटों पर चैकिंग की जा रही थी. चौकी इंचार्ज नकटिया के द्वारा सैक्टर रोड ठिरिया पर चैकिंग की जा रही थी. चैकिंग के दौरान दो बाईक सवार दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होनें बाईक तेज गति से भगाया. बदमाशों ने बाइक पालपुर कमालपुर होते हुए फरीदपुर रोड से क्यारा की तरफ भगाई. इस सूचना पर पहले से ही चैकिंग कर रहे थाना प्रभारी कैंट मय फौर्स और समवर्ती सीमा थाना क्षेत्र पुलिस बल द्वारा घेरा बंदी कर रखी थी.
जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वो रुके नहीं और पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसमें आरक्षी आमिर घायल हो गया. पुलिस बल द्वारा आत्मरक्षा मे जबावी कार्रवाई की गई. जिसमें फायरिग के क्रम मे दो संदिग्घ बाईक सवार भी घायल हो गये, जिन्हें इलाज हेतु निकट क्यारा सीएचसी भेजा जा रहा है. इनकी पहचान विकास और यशपाल के रूप में हुई है. जिनके द्वारा नकटिया चौकी में फायरिंग की गई है, जो कि सीसीटीवी फुटेज के मिलन से स्पष्ट है. इस प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Watch: ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी में जाने के दिए संकेत, कहा- 'कुछ भी संभव, कसम नहीं खायी'