Bareilly News: बरेली (Bareilly) में बेहद सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक झोलाछाप डॉक्टर के घर बदमाश मरीज को दिखाने के बहाने से घुस गए और फिर घर में लूटपाट की, विरोध करने पर इन बदमाशों ने डॉक्टर पर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया वहीं पत्नी पर कई वार किए जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद बदमाश घर में रखे जेवर और कैश लेकर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी, एसपी सिटी समेत बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस (Police) मौके पर पहुंची और छानबीन की.


ये घटना बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के पदार्थपुर गांव की है. जहां देर रात कुछ बदमाश मरीज दिखाने के बहाने डॉक्टर के घर में घुस आए. उन्होंने कहा कि हम दवाई लेने आए हैं, जिसके बाद डॉक्टर ने दरवाजा खोल दिया. दरवाजा खुलते ही इन बदमाशों ने असलहों के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. डॉक्टर और उसके परिवार ने जब लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर चाकुओं से हमला बोल दिया और डॉक्टर की पत्नी की हत्या कर दी, जबकि डॉक्टर को भी कई चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


इस घटना के बाद से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अखिलेश चौरसिया, एसपी सिटी राहुल भाटी और बिथरी चैनपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि बदमाश दवाई लेने के बहाने से उनके घर में घुसे थे, जिसके बाद उन्होंने इस वारदात  को अंजाम दिया. पीड़ित डॉक्टर का नाम फारुक आलम, जो गंभीर रूप से घायल है. उनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.


एसएसपी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि डॉक्टर फारुक आलम के घर देर रात दो लोग आए थे जिन्होंने लूटपाट की है. घर में सारा सामान बिखरा हुआ है. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की टीम का गठन कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कानपुर कांड की जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी बनी, ब्रजेश पाठक ने पुलिस प्रशासन को दी सख्त चेतावनी