Bareilly News: यूपी के बरेली (Bareilly) में एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने जानलेवा हमला कर दिया. भीड़ ने दारोगा और सिपाही को बेरहमी से पीटा और उनकी पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया, लेकिन मौके पर थाना पुलिस को देखते ही भीड़ भाग खड़ी हुई. किसी तरीके से भीड़ के चंगुल से दरोगा और सिपाही को बचाने के बाद गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


दरअसल, कैंट थाना क्षेत्र के परसोना गांव में देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद चीता मोबाइल पर तैनात दरोगा धर्मेंद्र सिंह और सिपाही दिलीप मौके पर पहुंचे. उन्होंने भीड़ को देखा तो फौरन थाना पुलिस को भी सूचना दी गई. इतनी देर में भीड़ ने सिपाही और दरोगा पर हमला कर दिया. भीड़ ने दोनों को बेरहमी से मारा पीटा और उनके ऊपर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. साथ ही पिस्टल भी छीनने का प्रयास किया. 


क्या है पूरा मामला?
जिला अस्पताल में भर्ती दरोगा धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि भीड़ ने उन्हें और सिपाही को बेरहमी से मारा, पीटा और पिस्टल छीनने का भी प्रयास किया. उन्होंने बताया कि अगर थाने की पुलिस उस समय नहीं पहुंचती तो भीड़ दोनों को जान से मार देती. वहीं इस मामले में बरेली के एसएसपी प्रभाकर चौधरी का कहना है कि देर रात को एक्सीडेंट की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मियों को चोटें आई है. इस मामले में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं परिजनों का कहना है कि रात में 16 साल का अरकान मीट फैक्ट्री से रुपए लेकर आ रहा था, तभी चीता मोबाइल पर तैनात पुलिसकर्मियों ने अरकान को मार दिया. 


यह भी पढ़ें:-


Shaista Parveen News: कहां है शाइस्ता परवीन? पुलिस को मिले अहम सुराग, इस इलाके में छिपे होने की आशंका