बरेली: सैकड़ों की भीड़ ने हिन्दुओं के घरों में घुसकर मारपीट की, महिलाओं से की छेड़खानी
Bareilly News: ग्राम प्रधान ने बताया कि अगले दिन सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनके गांव पर हमला कर दिया. इनके पास अवैध असलहे थे. आरोपियों ने हिन्दुओं के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया.
![बरेली: सैकड़ों की भीड़ ने हिन्दुओं के घरों में घुसकर मारपीट की, महिलाओं से की छेड़खानी Bareilly mob targeted Hindus houses beat them up and molested the women ann बरेली: सैकड़ों की भीड़ ने हिन्दुओं के घरों में घुसकर मारपीट की, महिलाओं से की छेड़खानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/8c80679871636528c6e3be19780048db1721704017942275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में विशेष समुदाय के लोगों ने हिंदुओं के घरों पर हमला बोल दिया. जिसके बाद जमकर तोड़फोड़ की और महिलाओं से साथ छेड़खानी. पूरा बवाल मुहर्रम का जुलूस ले जाने के बाद शुरू हुआ था. जिसके बाद अगले दिन सैकड़ों की भीड़ ने हिन्दुओं के घरों पर हमला बोल दिया. पुलिस ने इस मामले में 50 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव हैं.
खबर के मुताबिक बरेली के शाही थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में मुहर्रम के जुलूस को परंपरागत रास्ते से न ले जाकर बल्कि जानबूझकर नए रास्ते से ले जाने की कोशिश की जा रही थी. जुलूस के दौरान देवस्थान के पास जोर जोर से ढोल बजाया गया. ग्राणीमों ने जब इसका विरोध किया तो उन लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान उनकी पुलिस के साथ भी झड़प हो गई. पुलिस के मना करने के बाद भी उन्होंने पूरी रात वहां मुहर्रम नहीं हटाया.
विशेष समुदाय की भीड़ ने किया हमला
ग्राम प्रधान हीरालाल ने बताया कि इस घटना के अगले दिन सैकड़ों की संख्या में उन्होंने इनके गांव पर हमला कर दिया. इनके पास अवैध असलहे थे. आरोपियों ने हिन्दुओं के घरों को चुन-चुनकर निशाना बनाया. सैकड़ों की भीड़ लोगों के घरों के दरवाजे तोड़कर घुस गए. जिसके बाद घर में तोड़फोड़ की और महिलाओं के साथ छेड़खानी व बदसलूकी की. ग्राम प्रधान ने बताया कि भीड़ उनके 24 साल के बेटे तेजपात को खींचकर मस्जिद में ले गई, जहां बेरहमी से उसके साथ मारपीट की गई और उसे मरा समझकर छोड़ गए. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.
मृतक तेजपाल की बहन ने बताया कि जब वो अपने भाई को बचाने पहुंची तो दंगाइयों ने उसे भी पीट दिया. हमले की खबर सुनकर पुलिस भी मौके पर पहुंच और दंगाईयों को खदेड़ दिया. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक दर्जन पत्थरबाजों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि दंगाइयों की अवैध संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है. आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की जाएगी और संपत्ति भी जब्त की जाएगी.
एसपी साउथ मानुष पारिक ने बताया की 19 जुलाई को मुहर्रम के जुलूस में विवाद के बाद अगले दिन पथराव और मारपीट की गई. जिसमें एक युवक तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 50 नामजद और 10-15 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. 80 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
CAA-NRC प्रदर्शन: फरार आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, फिरोजाबाद पुलिस ने की संपत्ति कुर्क
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)