Bareilly: पाकिस्तानी नागरिकता छुपाकर मां-बेटी ने ली सरकारी नौकरी, जांच के बाद किया गया सस्पेंड
उत्तर प्रदेश में मां-बेटी को पाकिस्तानी नागरिकता छुपाकर नौकरी पाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है. मां को रामपुर और बेटी को बरेली प्राइमरी स्कूल से सस्पेंड किया गया है.
![Bareilly: पाकिस्तानी नागरिकता छुपाकर मां-बेटी ने ली सरकारी नौकरी, जांच के बाद किया गया सस्पेंड bareilly mother daughter duo got job in school by hiding their pakistan citizen ann Bareilly: पाकिस्तानी नागरिकता छुपाकर मां-बेटी ने ली सरकारी नौकरी, जांच के बाद किया गया सस्पेंड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/1d0a02378e144591665c47b926610afb1662117540716369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: पाकिस्तानी नागरिकता (Pak Citizenship) छिपाकर मां-बेटी ने बेसिक शिक्षा विभाग (Basic Education Department) में नौकरी पा ली. वही गृह मंत्रालय (Home Ministry) के आदेश पर हुई जांच के बाद हुए मां-बेटी को सस्पेंड कर दिया गया है. अब दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनसे सैलरी की रिकवरी भी हो सकती है. मां रामपुर में तो बेटी बरेली में प्राइमरी स्कूल ( Primary School) में शिक्षक के पद पर कई वर्षों से तैनात थी. अब दोनों की बर्खास्तगी की कार्रवाई चल रही है.
रिटायरमेंट से ठीक पहले सामने आई सच्चाई
दरअसल रामपुर के मोहल्ला आतिशबाजान की फरजाना उर्फ माहिरा अख्तर ने जून 1979 को पाकिस्तान निवासी सिबगत अली से निकाह किया था. निकाह के बाद माहिरा पाकिस्तान चली गई. उन्हें पाकिस्तान की नागरिकता भी मिल गई. करीब दो साल बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद माहिरा ने पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत का वीजा प्राप्त किया और अपनी दोनों बेटियों शुमाएला खान उर्फ फुरकाना और आलिमा के साथ रामपुर आकर रहने लगीं. 22 जनवरी 1992 को माहिरा को बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक की नौकरी मिल गई. उन्हें प्राथमिक विद्यालय कुम्हरिया कला में तैनाती मिली थी माहिरा इसी साल रिटायर होने वाली थी लेकिन उससे पहले उनकी हकीकत सबके सामने आ गई और अब उन्हें नौकरी से हाथ धोना पड़ा है.
बेटी शुमाएला को भी किया गया सस्पेंड
माहिरा की बेटी शुमाएला खान को भी बरेली में शिक्षक के पद पर 2015 में नौकरी मिली. शुमाएला बरेली के फतेहगंज पूर्वी के प्राइमरी स्कूल माधौपुर में तैनात थी. शुमाएला खान की पढ़ाई लिखाई भारत में ही हुई है. उसका मूल निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पहचान पत्र सबकुछ भारत का ही है, लेकिन उसका जन्म पाकिस्तान में हुआ है. फिलहाल शुमाएला खान को बीएसए विनय कुमार ने सस्पेंड कर दिया है.
सहायक शिक्षा निदेशक गिरवर सिंह ने बताया, 'मुझे बीएसए विनय कुमार ने जानकारी दी है कि शुमाएला खान ने पाकिस्तानी नागरिकता छिपाकर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी पा ली. जिसके बाद जांच में इसकी जानकारी हुई तो बीएसए ने उन्हें सस्पेंड कर दिया है. अब एसडीएम रामपुर को उनका मूल निवास निरस्त करने को लिखा गया है जिसके बाद शुमाएला को बर्खास्त कर दिया जाएगा.' उन्होंने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज करके रिकवरी की कार्रवाई भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें -
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)