Bareilly News: कुष्ठ आश्रम की जमीन के अवैध कब्जा पर नगर निगम का एक्शन, करोड़ों की जमीन को कराया मुक्त
बरेली (Bareilly) नगर निगम ने सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने शहर के डीडीपुरम (DD Puram) में स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adiyanath) के निर्देश के बाद बरेली (Bareilly) नगर निगम ने भी सरकारी जमीनों से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसके बाद नगर निगम की टीम ने शहर के पॉश इलाके डीडीपुरम (Deen Dayal Puram) में स्थित करोड़ों रुपए की जमीन को कब्जा मुक्त कराया. इस दौरान वहां पर कई थानों की पुलिस भी मौजूद रही. वहीं कुष्ठ आश्रम में रह रहे लोगों की नगर निगम कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों से जमकर नोकझोंक भी हुई. इस दौरान कुछ महिलाएं बुलडोजर के ऊपर चढ़ गई.
क्या है मामला?
बरेली के प्रेम नगर थाना क्षेत्र में स्थित डीडी पुरम इलाके में कुष्ठ आश्रम की 9740 वर्ग मीटर जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. जब मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि स्ट्रीट वेंडर्स को जगह दी जाए और पार्किंग बनाई जाए तो उसी के लिए नगर निगम ने अब इस जमीन से कब्जे हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. नगर निगम की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में यह पूरा अभियान चलाया गया. जैसे ही बुलडोजर मौके पर पहुंचा तो कुष्ठ आश्रम में मौजूद महिलाएं और पुरुष डंडा लेकर पहुंच गए और बुलडोजर पर चढ़ गए. इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं एक युवक को पुलिस उठा कर थाने ले आई. कुष्ठ आश्रम की महिलाओं और पुरुषों ने हाथों में डंडा और पत्थर लेकर पुलिस और नगर निगम की टीम को दौड़ा दिया. जिसके बाद पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
UP Politics: शिवपाल यादव के रास्ते पर आजम खान! सपा विधायक दल की बैठक में नहीं होंगे शामिल
क्या बोले नगर आयुक्त?
अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि रोड सेफ्टी के तहत जितने भी अवैध पार्किंग है और जो सड़क किनारे स्ट्रीट वेंडर्स है उनको हटाया जाए. उनको सही स्थान उपलब्ध कराया जाए. इसी के तहत डीडीपुरम की इस बेशकीमती जमीन पर पार्किंग बनाई जाएगी और स्ट्रीट वेंडर्स को भी जगह दी जाएगी. कुछ लोगों ने कुष्ठ आश्रम के लोगों को भड़काकर उन्हें सामने रखा और उन्होंने हंगामा करवाया. समझाने के बाद कुष्ठ आश्रम के लोग यहां से चले गए. वहीं जिन लोगों ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का कार्य किया है उनको पुलिस के चिन्हित कर रही है. उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि यहीं पर एक कुष्ठ आश्रम भी है जो नगर निगम की जमीन पर बना हुआ है. यह जमीन कुष्ठ आश्रम के बराबर में खाली पड़ी हुई है. जिस जमीन को कुष्ठ आश्रम के लोग इस्तेमाल करते हैं. इस जमीन पर वो खेती करके सब्जियां और अन्य इस्तेमाल की चीजों की खेती करते हैं. इसके अलावा भू माफियाओं की नजर भी इस जमीन पर पड़ी हुई थी.
ये भी पढ़ें-
Petrol-Diesel के घटे दाम तो मायावती ने दी ये सलाह, कहा- केंद्र की बात मानें यूपी सरकार