Bareilly Municipal Corporation Team Beat Coconut Water Seller: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कुछ दिनों पहले ही प्रदेश के सभी अफसरों को निर्देश दिए थे कि किसी भी गरीब को परेशान ना किया जाए और किसी भी माफिया को छोड़ा ना जाए, उन पर बुल्डोजर चलाया जाए. लेकिन बरेली (Bareilly) नगर निगम के अफसर शायद मुख्यमंत्री के निर्देशों को भी नहीं मानते हैं. मामला शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर गार्डन का है, जहां दोनों पैरों से चलने में असमर्थ दिव्यांग सड़क किनारे नारियल पानी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है लेकिन नगर निगम की टीम ने उसके सारे नारियल जब्त कर लिए और उसके साथ मारपीट की.


म्युनिसिपल कमिश्नर से लगाई गुहार 
दोनों पैरों से दिव्यांग शकील का आरोप है कि वो रामपुर गार्डन में सड़क किनारे नारियल पानी बेचता है. नगर निगम की टीम उसके पास गई और कहने लगी कि तुमने अतिक्रमण कर रखा है और उसके साथ हाथापाई की. इतना ही नही नगर निगम की टीम ने उसके सारे नारियल भी जब्त कर लिए. इस घटना से आहत शकील नगर निगम पहुंचा और म्युनिसिपल कमिश्नर आईएएस अभिषेक आनंद से शिकायत की. दिव्यांग शकील करीब 3 घंटे तक नगर निगम में म्युनिसिपल कमिश्नर आईएएस अभिषेक आनंद से मिलने के लिए उनके दफ्तर के बाहर बैठा रहा. तब जाकर नगर आयुक्त उस दिव्यांग से मिलने पहुंचे और उसके नारियल वापिस दिलवाए.


पीड़ित ने कही ये बात 
पीड़ित शकील का कहना है कि पांच बहनें हैं जैसे-तैसे अपना जीवन काट रहा हूं. ये 15 से 20 लोग पूरी टीम के साथ आए और मेरे साथ मारपीट भी की, सारे नारीयल उठाकर ले गए. अब मैं यहां म्युनिसिपल कमिश्नर से मिलने आया तब जाकर नारियल वापस किए हैं.


लगातार लगते रहे हैं आरोप 
दरअसल, नगर निगम की टीम पर इस तरह के आरोप आए दिन लगते रहते हैं. निगम की टीम फेरी वालों को आए दिन परेशान करती है और उनसे वसूली भी की जाती है.


ये भी पढ़ें: 


Yogi 2.0: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज एक महीना पूरा, जानिए- पिछले 30 दिनों में लिए गए 15 अहम फैसले


UP Politics: अखिलेश से नाराजगी के बीच आचार्य प्रमोद कृष्णम ने की आजम खान से मुलाकात, जानिए- क्या होगा अगला कदम?